Breaking News

अगर हम बेईमान तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं: केजरीवाल

Getting your Trinity Audio player ready...

दिल्ली। आबकारी घोटाले में सीबीआई के समन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने कल उन्हें बुलाया है और वह जरूर जाएंगे। लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो को कहना चाहते हैं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं हो सकता जो भ्रष्टाचार में कंठ तक ना डूबा हो। उन्होंने कहा कि 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी को इस तरह से टार्गेट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले नंबर थ्री को अरेस्ट किया, फिर नंबर टू को अरेस्ट किया। यह सब इसलिए किया कि मोदी जी ईडी और सीबीआई के जरिए उनकी गर्दन को पकडऩा चाहते हैं। यह सब यूं ही नहीं हो रहा है। इसके पीछे बड़ा कारण है। हमने देश की जनता को एक उम्मीद दी है। ये लोग उसी उम्मीद को कुचलने के लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ये गुजरात में बीते 30 साल से सरकार चला रहे हैं, लेकिन फोटो खिंचाने भर के लिए भी एक स्कूल को व्यवस्थित नहीं कर पाए हैं।
अभी मोदी जी को एक स्कूल में फोटो खिंचाना था तो टेंट में पूरी व्यवस्था की गई। इधर, हमने दिल्ली में सभी स्कूलों का कायाकल्प कर दिया। इसे पूरे देश ने देखा है और अब देश को आम आदमी पार्टी से बड़ी उम्मीद जगी हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईडी और सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि एक के बाद एक व्यक्ति को पकड़ा जाता है और उसके साथ मारपीट कर दबाव बनाया जाता है कि वह दिल्ली के पोलिटिशियन का नाम लें।
अपने प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विवादित आबकारी नीति का समर्थन किया। कहा कि वह नीति लागू होती तो भ्रष्टाचार खत्म हो जाता। यही नीति उन्होंने पंजाब में लागू की है। इससे वहां 50 फीसदी राजस्व बढ़ गया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इन्होंने लागू नहीं होने दिया, लेकिन पंजाब में इसलिए यह लागू हो सका है कि वहां इनका बस नहीं चलता।

Check Also

सहकारिता व्यक्ति की समृद्धि का आधार है-एम0पी0 अग्रवाल

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यरूोक्रेेसी न्यूज)ः उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *