Breaking News

किश्तवाड़ में भीषण सडक़ हादसा, 7 की मौत और कई घायल

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर को किश्तवाड़ जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक भयानक सडक़ हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालांकि अभी तक हादसे में मरने वाली की पहचान नहीं हो पाई है।
केंद्रीय मंत्री डॉ। जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ डॉ। देवांश यादव से डांगदुरु बांध स्थल पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सडक़ हादसे के बारे में बात की। घटना में 7 लोगों की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल हुआ। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पाकल दुल परियोजना का एक क्रूजर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 10 लोग सवार थे, कुछ के मरने की आशंका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Check Also

मलेशिया से आए बौद्ध भिक्षुओं ने किया, बौद्ध तीर्थ स्थलों का दर्शन

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश में भगवान बुद्ध से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *