Breaking News

स्व0 प्रकाश नाथ मेहरोत्रा की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदो की मदद

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ/सीतापुर, ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः जिले के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी लोकतंत्र रक्षक सेनानी व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय प्रकाशनाथ मेहरोत्रा की 12 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। उनकी याद में उनके पुत्र भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा एवं सचिन मेहरोत्रा ने गरीबों को फल वस्त्र व मिठाईयां बांटी। उनके साथ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा पदाधिकारियों ने कुष्ठ आश्रम समेत अन्य स्थानों पर जाकर भी फल व मिठाईयां बांटी।
शनिवार को स्वर्गीय प्रकाश नाथ मेहरोत्रा के लालबाग स्थित आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके पुत्र भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके पिता स्वर्गीय प्रकाशनाथ मेहरोत्रा ने समाजसेवा में पूरा जीवन लगा दिया। वहीं भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आजीवन भारतीय जनता पार्टी के लिए संघर्ष किया। जो सदैव संगठन को मजबूत करने के साथ गरीबों वह कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। निवर्तमान ने कहा कि आज उनके सपने साकार हो रहे हैं। सीतापुर जनपद में भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। स्व प्रकाश नाथ मेहरोत्रा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी आजीवन कार्य किया । साथ ही उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी समाज हित के लिए कार्य आजीवन किया। वे लोकतंत्र सेनानी भी रहे । निवर्तमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि मैं भी अपने पिता की तरह समाज सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। संगठन को मजबूत करने के साथ.साथ गरीबों के उत्थान के लिए भी संघर्ष करता रहूंगा। निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज स्वर्गीय प्रकाशनाथ मेंहरोत्रा इस दुनिया में नहीं है ए लेकिन हम सभी के हृदय में हमेशा बसे रहेंगे। उन्होंने प्रकाशनाथ मेहरोत्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में भाजपा में अपना योगदान दिया। वहीं भाजपा को मजबूत भी करते रहे। आज उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने का अवसर हमको प्राप्त हुआ है। इस मौके पर शनिवार की शाम को भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा कुष्ट आश्रम पहुंचे। यहां पर कुष्ट रोगियों व उनके परिवार को वस्त्र फल व मिठाईयां बांटी। इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित सचिन मेहरोत्रा पोता नेहान मेहरोत्रा पोती आयमारा मेहरोत्रा अनूप विश्वकर्मा डीपी अरोडा अभिषेक मिश्रा अंकुल तिवारी अनमोल राजवंशी सत्यम सिंह उत्तम पाण्डेय पंकज निषाद राजेंद सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Check Also

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय एवं क्वैस कार्प लिमिटेड सह उदति फाउण्डेशन के मध्य हुआ एमओयू

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः प्रदेश के जॉब सीकर्स को रोजगार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *