Breaking News

कुलपति के नेतृत्व में जी 20 संवाद कार्यक्रम में गोरखपुर विश्वविद्यालय लेगा हिस्सा

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ/गोरखपुर,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। आगामी 26 सितंबर को नई दिल्ली में जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत आयोजित हो रहे प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों का एक समूह कुलपति प्रो पूनम टंडन के नेतृत्व में प्रतिभाग करेगा।
यह जानकारी देते हुए जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के विश्वविद्यालय समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में भारत की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न जी 20 शिखर बैठक के निष्कर्षों और भविष्य की चुनौतियों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित विश्वविद्यालयों के कुलपति ,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में जी 20 आयोजन से जुड़े कुछ शीर्ष व्यक्ति भी अपने अनुभव साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित देश के 97 विश्वविद्यालयों में से एक रहे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को भी इस कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है। आयोजक संस्था रिसर्च एंड इनफार्मेशन सिस्टम फ़ॉर डेवलपिंग कंट्रीज (आरआईएस) के प्रावधानों के अनुरूप कुलपति प्रो पूनम टंडन के निर्देश पर इस कार्यक्रम के लिए उन विद्यार्थियों का चयन किया गया है जो वर्ष पर्यन्त आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता के रूप में पुरस्कृत हुए थे या जिन्होंने यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत विवि का प्रतिनिधित्व किया था। प्रो सिन्हा ने बताया कि इस समूह में पल्लवी पांडेय, निदा फातमा, सचिन निषाद, आयुष शुक्ला, हर्ष निषाद, विशाखा गुप्ता, राहुल देव वर्मा, महिमा मिश्रा, निशा सिंह , निशा साहनी सौरभ राम त्रिपाठी , अंशु यादव, सुमित गुप्ता और हर्षवर्धन सिंह के अतिरिक्त विवि के जी 20 कार्यक्रम समिति के सदस्य डा रामवंत गुप्ता और डा मनीष प्रताप सिंह शामिल होंगे।

Check Also

मलेशिया से आए बौद्ध भिक्षुओं ने किया, बौद्ध तीर्थ स्थलों का दर्शन

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश में भगवान बुद्ध से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *