| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। डीन छात्र कल्याण टीम जिसमें डीएसडब्ल्यू प्रो. संगीता साहू ने लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर के सभी छात्रावासों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें जल्द से जल्द से दूर करने का आश्वासन भी दिया।
डीएसडब्ल्यू टीम ने लॉ बॉयज हॉस्टल के छात्रों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और उन्हें परिसर में शालीनता और शांति बनाए रखनी होगी। टीम ने उनके कमरे, मेस, कुकिंग एरिया, डाइनिंग और कॉमन रूम की भी जांच की और उनकी सभी समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने लावण्य गर्ल्स हॉस्टल का दौरा किया और मेस के भोजन की गुणवत्ता की जांच की और मेस मेन्यू के संबंध में छात्राओं से संवाद भी किया। इसके बाद पूरी टीम ने छात्रावास के निर्माण, मरम्मत और रखरखाव की स्थिति की जांच करने के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर लॉ गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण किया। ऑनर्स प्रथम वर्ष एवं अंतिम वर्ष की छात्राओं से भी छात्रावास की सुविधाओं के बारे में बातचीत की। सभी छात्राओं ने बताया कि भोजन की सुविधा पहले से बेहतर हुई है। डीएसडब्ल्यू डॉ. संगीता साहू ने छात्रों की बेहतरी के लिए कॉमन हॉल में आधुनिक सुविधाओं के साथ कुछ संशोधनों का सुझाव दिया ताकि वे कॉमन हॉल में गुणवत्तापूर्ण समय बिता सकें और आनंद उठा सकें। उन्होंने छात्रावास की आंतरिक समितियों जैसे अनुशासन, भोजनालय और सांस्कृतिक समितियों पर भी ध्यान दिया और जोर दिया कि इन समितियों की छात्रावास की गतिविधियों में भागीदारी होनी चाहिए। इस मौके पर सहायक डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कैथल, डॉ. राहुल पांडे और डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह, अतिरिक्त चीफ प्रोवोस्ट डॉ. राजेश्वर यादव तथा प्रॉक्टोरियल बोर्ड के डॉ. ओ पी शुक्ला ने रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर के सभी छात्रावासों का दौरा किया।
Modern Bureaucracy