Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। काले घने बालों का सपना हर महिला का होता है. लेकिन पोषण की कमी की वजह सर के बाल कमजोर होकर जल्दी टूटने लगते हैं. हालांकि बालों को झटना एक आम समस्या है लेकिन अगर आप भी कंघी में बालों का कुछ ज्यादा ही टूट कर गिरना देख रहे हैं तो इसके लिए आपको फिक्र करनी ही चाहिए. कई महिलाएं इसके लिए केमिकल्स का भरोसा तमाम तरह के प्रोडक्ट्स ट्राई करती हैं जिससे बाल और ज्यादा डैमेज हो जाते हैं. बालों के झडऩे से परेशान हैं तो इस आर्टिकल को पढऩा चाहिए, आपको कुछ घरेलू सामग्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनसे आपके खोए बालों को फिर से नई जान मिलने में मदद मिलेगी.
प्याज का रस
प्याज का रस का इस्तेमाल बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. यही वजह है कि प्याज का रस बालों में नई चमक लाने में कारगर है. एक प्याज को कद्दूकस कर इसके रस को अलग कर लें. इस रस को उंगलियों की मदद से बालों की झड़ों पर हल्के हाथ से मालिश करते हुए अप्लाई करें. इससे बालों की दूसरी समस्या से भी निजात मिलेगी.
आंवला और नींबू का रस
आंवले को बालों में नई शाइन लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आंवले के रस को नींबू के रस के साथ मिला कर लगाने के इसके चमत्कारी रिजल्ट देखने को मिलते हैं. इस सर को सर पर लगाने से सफेद बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.
एलोवेरा
एलोवेरा के बहुत से फायदे हैं. बहुत से लोग इसका इस्तेमाल फेस की स्किन के लिए भी करते हैं. एलोवेरा में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन बी मौजूद होता है. एलोवेरा के चिपचिपे जेल में इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, इसकी मदद से बालों को नई मजबूती मिलती है. बालों के झडऩे की समस्या से भी निजात मिलती है.