Breaking News

स्काउट और गाइड की मूल भावना को साथ लेकर चलना ही लक्ष्य-डीआईओएस

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड लखनऊ की तीन दिवसीय जनपदीय रैली के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रिया केजरीवाल, सीडीओ, लखनऊ ने अग्नि प्रज्वलित कर ग्रैण्ड कैम्प फायर का शुभारम्भ किया। प्रज्वलन के पूर्व चारो दिशाओं से संदेश वाहक शांति का सदभाव का आपसी प्रेम का तथा भाईचारा का संदेश लेकर आये। इस अवसर पर रैली के संयोजक एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला संस्था के अध्यक्ष, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, सहित अन्य जनपदीय पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन उपस्थित थें।
मुख्य अतिथि रिया केजरीवाल ने कहा कि सिविल डिफेन्स में प्रतिभाग किया है जो कि एक अच्छे नागारिक के रूप में मानसिक विकास और शारीरिक विकास करता है। जिला संस्था के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि कल तीन दिवसीय रैली का डा0 प्रभात कुमार द्वारा उदघाटन किया गया है और उनके निर्देशन में स्काउट और गाइड की गतिविधियो बहुत अच्छे तरीके से संचालित कराई जा रही हैं। हमे स्काउट और गाइड की मूल भावना को साथ लेकर चलना है। वहीं जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जनपदीय रैली में प्रमुख रूप से रैली के मुख्य संयोजक एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, अध्यक्ष, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, पयिनियर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या एवं उपाध्यक्ष शर्मिला सिंह, जिला कमिश्नर (स्काउट) एस0डी0 यादव, जिला कमिश्नर (गाइड) संगीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव,सहायक सचिव विश्वजीत सिंह, जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) मधु पाण्डेय, जिला प्रषिक्षण कमिष्नर (स्काउट) श्री संतोष कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर (गाइड) रीता मौर्या, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) डा0 महेन्द्र कुमार तिवारी के साथ जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहें।’

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *