| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। पायनियर मोंटेसरी स्कूल शाखा विकास नगर में बीते दिनों अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की खास बात यह रही कि कार्यक्रम में जिन्हें बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था, वह पायनियर स्कूल के ही पूर्व छात्र थे। मुख्य अतिथि डीसीपी आशीष श्रीवास्तव को अपने बीच देख स्कूल के छात्र-छात्राओं में खुशी का ठिकाना न रहा है, इस अवसर मुख्य अतिथि डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने स्कूल के दिनों की यादों को बच्चों के बीच साझा किया।
उन्होंने कहा कि एक अच्छा नागरिक बनने के लिए स्कूल की महती भूमिका होती है, आज वह जिस मुकाम पर हैं,उसकी पहली नींव पायनियर स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही पड़ी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे यह बताते हुये अपार हर्ष हो रहा है कि आज मै यहां मुख्य अतिथि की भूमिका में खड़ा हूं, कभी स्कूल की इसी शाखा में पढ़ाई करता था। उन्होंने कहा कि वह पायनियर मोंटसरी स्कूल की शाखा विकास नगर के पूर्व छात्र भी रहे हैं। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन मूल्यों के उदाहरण द्वारा मान सम्मान, अनुशासन और विद्यालय के गौरव को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मिला सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अर्चना सिंह के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र और छात्राएं उपस्थित थे। जिसमें हेड ब्वॉय अभिनव जयसवाल, हेड गर्ल इकरा अंजुम के साथ विद्यालय के हाउस कैप्टन, प्रीफेक्ट नियुक्त किए गए कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नवनिर्वाचित सदस्यों को शिक्षिका रुचि सेठ एवं मनजीत कौर की अध्यक्षता में शपथ दिलाई गई। वहीं पायनियर समूह की निदेशक एव प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला सिंह ने कहा कि पायनियर स्कूल में बच्चों के सर्वागीण विकास जोर दिया जाता है, उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ, एक अच्छा नागरिक बनने की भी सीख दी जाती है, जिससे बच्चे बड़े होकर राष्ट्र और समाज की उन्नति में योगदान दे सके। वहीं विकास नगर शाखा की प्रधानाचार्य डॉ अर्चना सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि आप अपने जीवन में ऐसी शिक्षा हासिल करें जिससे आप सब भी मुख्य अतिथि की तरह सम्मान एवं प्रतिष्ठित पद पर पहुंच कर विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रौशन करें। वहीं कार्यक्रम का समापन श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Modern Bureaucracy