Breaking News

सहकारिता व्यक्ति की समृद्धि का आधार है-एम0पी0 अग्रवाल

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यरूोक्रेेसी न्यूज)ः उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 (यू.पी.आर.एन.एस.एस.) द्वारा 71 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अवसर पर सहकारिता क्षेत्र में ’’सतत विकास लक्ष्य के ध्येय को हासिल करने में सहकारी संगठनों की भूमिका और बेहतर दुनिया के लिए आगे का मार्ग’’ विषय पर गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव, सहकारिता,एम0पी0 अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सहभागिता से ही सहकारिता है। सहकारिता हमारे जीवन के हर पहलू मे मौजूद है और सतत विकास लक्ष्य के ध्येय को पूरा करने में सक्षम है। सहकारिता व्यक्ति की समृद्धि का आधार है। सहकारी समितियां वर्तमान परिस्थितियों को नियंत्रित करने में सक्षम है। हम साथ मिलकर वास्तव में एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रहे है। सहकारिता विभाग के माध्यम से किसानों की आमदनी बढाने एवं गरीबी को समाप्त करने के लिए कार्य किये जा रहे है। सहकारिता द्वारा मुख्य रूप से बी-पैक्स के माध्यम से कृषि, बैकिंग, गन्ना विकास, हैण्डलूम, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन एवं निर्माण आदि के कार्य कराकर देश एवं प्रदेश के विकास में सहकारिता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के विशिष्टि अतिथि आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता बी0एन0 सिंह ने बताया कि प्रदेश में सहकारिता विभाग के माध्यम से कृषकों के उत्थान हेतु विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है। जिससे समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों का सहकारिता के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक विकास के अवसर प्रदान हो रहे है। सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण एवं उर्वरक सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे किसानों के आय में वृद्धि हो रही है। अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (शीतगृह) सहकारिता धीरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 लखनऊ प्रदेश की एक ऋणमुक्त शीर्ष सहकारी संस्था हैै। संस्था द्वारा 35 निर्माण प्रखण्डों व 07 परिक्षेत्रों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य शासन के मंशा के अनुरूप उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कराये जा रहे हैं। संस्था के कार्यो को गति प्रदान करने एवं गुणवत्ता पर नियत्रंण हेतु तैयार कराये गये साफ्टवेयर से मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाती है। यू0पी0आर0एन0एस0एस0 विगत वर्षो से आर्थिक रूप से काफी सुदृढ हुआ है और निरन्तर लाभ पर है। निर्माण कार्यो में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए केवल ई-टेण्डर के माध्यम से निर्माण कार्य संपादित कराये जा रहे हैं तथा कराए गये कार्यो का भुगतान पारदर्शिता के साथ ई-बिल/ई-एम0बी0 साफ्टवेयर के माध्यम से किये जा रहे हैं। विभिन्न विभागों के वित्तीय वर्ष-2023-24 में रु0 921.29 करोड़ के कार्य कराये जा चुके है, तथा वित्तीय वर्ष-2024-25 के माह अक्टूबर 2024 तक रु0 432.14 करोड़ के कार्य कराये जा चुके है। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एम0के0 अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। उ0प्र0 के आधारभूत ढांचे में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। लिंगानुपात में सुधार हुआ है। सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहकारिता अपनी विशिष्ट भूमिका निभा रही है। उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 के उप सभापति आलोक सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा निरन्तर शासन द्वारा आवंटित निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्धता से पूरे प्रदेश में किये जा रहे हैं। साथ ही गोष्ठी में आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। यू0पी0आर0एन0एस0एस0 द्वारा 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 2024 की आयोजित गोष्ठी में अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (बैंकिग) अनिल कुमार सिंह, विशेष सचिव सहकारिता श्री एम0पी0 पाण्डेय, यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 के प्रबन्ध निदेशक राम प्रकाश, यू0पी0एल0डी0बी0 के प्रबन्ध निदेशक शशिरंजन कुमार राव तथा सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी एवं यू.पी.आर.एन.एस.एस. के मुख्य महाप्रबन्धक अभय सिंह व समस्त अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा करवाये- आयुष मंत्री

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यरूोक्रेेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *