Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, विभाग के केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज अपने लखनऊ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक की और प्रदेश में गेहूं खरीद व प्रधानमंत्री-कुसुम योजना और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री, अरविंद कुमार शर्मा ऊर्जा मंत्री, संजीव चोपड़ा, खाद्य सचिव,भारत सरकार, मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव, प्रदेश सरकार, प्रशांत शर्मा महाप्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं पीएम कुसुम योजना, पीएम सूर्य घर योजना को प्रभावी रूप से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की योजना है कि किसानों को अधिकतम लाभ मिले। श्री जोशी ने कहा कि पीएम-कुसुम योजना के कारण अब किसान केवल बिजली पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि वह स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा से भी खेती कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 90 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिससे किसान सोलर सिस्टम को सस्ती दरों पर स्थापित कर पा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश गेहूं के प्रोक्योरमेंट, पी0एम0 सूर्य घर योजना समेत सभी सम्बन्धित योजनाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। रिन्यूएबल और ओवरऑल एनर्जी में प्रदेश सरकार का कार्य उत्कृष्ट रहा है। जनपद अयोध्या और वाराणसी में सौर ऊर्जा के सम्बन्ध में जो कार्य हुआ है, वह दूसरे राज्यों के लिए आदर्श है। इसको अभियान चलाकर और बेहतर किया जाए, ताकि पूरे देश के लिए हम इसे मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर सकें। उन्होंने कहा कि बढ़ती ऊर्जा मांग के अनुरूप उत्तर प्रदेश की तैयारी सही दिशा में है। बैठक में उत्तर प्रदेश द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 22 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार से मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहंू खरीद की अनुमति प्राप्त होने के फलस्वरूप कृषकों से सम्पर्क करके उनके गांव व दरवाजे पर जाकर भी गेहूं क्रय कराया जा रहा है। हमारी टीम फील्ड में जाकर सभी 826 विकास खण्डों में किसानों से बातचीत कर रही है। हर मण्डी में किसानों के लिए बैठने और खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की गई है। हमारा पूरा फोकस किसानों को कम से कम समय में धनराशि प्रदान करने पर है। इसके लिए सभी क्रय केन्द्रों को छुट्टी के दिन भी खोला जा रहा है और समय सीमा भी बढ़ाई गई है, ताकि किसानों को असुविधा न हो।
केन्द्रीय मंत्री ने गेहूं खरीद केन्द्र पहंुच कर, किसानों से लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री का काफिला सीधे मोहनलालगंज मंडी पहुंचा। जहां पर उन्होंने गेहूं खरीद केंद्र का बारीकी से निरीक्षण कर किसानों से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लखनऊ के मोहनलालगंज मंडी में गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने ई-पॉप मशीन के माध्यम से हो रही गेहूं की खरीद, सफाई और माप की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए जाना कि किस प्रकार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तकनीक के इस्तेमाल से उनकी फसल की बिक्री अधिक पारदर्शी, त्वरित और सुविधाजनक हो रही है। किसानों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अब उन्हें तौल में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती और भुगतान की प्रक्रिया भी सुगम हो गई है, जिससे उनका भरोसा सरकारी व्यवस्था में बढ़ा है। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने मोहनलालगंज स्थित मण्डी परिषद में गेहूं क्रय केंद्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया को देखा। क्रय केंद्र पर आए किसानों ने मंत्री के समक्ष अपना गेहूं बेचा व आधार नंबर से जुड़ी डिजिटल मशीन पर अंगूठा लगाकर सीधे अपने बैंक खाते में एमएसपी के अनुसार धनराशि प्राप्त की। मंत्री ने किसानों के साथ बातचीत की तथा उनके सुझाव भी सुने। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार तथा भारतीय खाद्य निगम के गेहूं उपार्जन के प्रयासों की सराहना की तथा प्रदेश में गेहूं खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने की कामना की।