Breaking News

लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कही यह बड़ी बात

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने लोकसभा आमचुनाव की तिथि की घोषणा के सम्बंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि आज इलेक्शन कमीशन आॅफ इण्डिया द्वारा, देश में आगामी लोकसभा आमचुनाव 2024 के लिए तिथि व कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसका हमारी पार्टी बी.एस.पी. स्वागत करती है। हालाँकि देश के लोगों को, हर चुनाव की तरह ही, इस चुनाव का भी काफी बेसब्री से इंतज़ार था।
उन्होंने कहा कि वैसे तो आयोग द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम फाइनल है, जिसके अनुसार यह चुनाव कुल मिलाकर सात चरणों में लगभग ढाई महीनों में पूरा होगा, किन्तु यदि यह चुनाव कम से कम समय में यानि तीन या चार चरणों में पूरा हो जाता तो यह बेहतर होता, जिससे देश के समय व संसाधन दोनों के लाभ के साथ ही चुनावी खर्च कम करना भी संभव होता। साथ ही, चुनावी माहौल को लगातार तनावपूर्ण, जातिवादी व साम्प्रदायिक बने रहने सहित अन्य और भी कई समस्यायें इससे दूर होने की संभावना है। इतना ही नहीं बल्कि चुनाव के ख़र्चीले व लम्बे समय तक खींचे जाने से ख़ासकर ग़रीबों, उपेक्षितों व कमज़ोर तबक़ों के तन, मन, धन से चलने वाली पार्टी बी.एस.पी. को, धनवान पार्टियों से सही और ईमानदार तरीक़े से मुकाबला करना लगातार बहुत मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता रीढ़ का काम करता है, जिसका भी सही व सख्ती सेे अनुपालन कराना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, दबंग व सामंती तत्वों द्वारा लोगों को वोट डालने तथा अन्य और तरीके से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने की शिकायतें भी यहाँ आम रही हैं, जिसको लेकर भी चुनाव आयोग को प्रभावी कदम उठाना बहुत ज़रूरी है। साथ ही, बहुचर्चित चुनावी बाॅण्ड के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट का अति-महत्वपूर्ण फैसला आ जाने के बाद, सरकारी मशीनरी में भी ख़ासकर पुलिस प्रशासन अर्थात् राज्यों के सुरक्षा बलों को पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष व कानून के प्रति ज़िम्मेदार बनाने से चुनाव के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों पर अत्याधिक निर्भरता कम की जा सकती है, जिसका चुनावी ख़र्च कम करने पर खासकर असर पड़ेेगा। इसके अलावा, चुनावी प्रक्रिया आदि को लेकर जनता की अन्य और भी जो विभिन्न शिकायतें हैं उनके भी सही समाधान की ओर चुनाव आयोग को, लोकतंत्र के व्यापक हित में, ज़रूर समुचित ध्यान देना चाहिए। मायावती ने कहा कि कुल मिलाकर, देश में जन संतोष के अनुसार पूरी तरह से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराकर लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करने की शक्ति व संवैधानिक ज़िम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग में निहित है और वह अपने दायित्व पर पूरी तरह से खरा उतरेगा, इसकी देश को आशा है। इसके साथ ही, ़देश में ख़ासकर केन्द्र व विभिन्न राज्यों की रूलिंग पार्टियों को भी इस दायित्व के प्रति ईमानदार होना बहुत जरूरी है, ताकि देश का लोकतंत्र व इसका संविधान अपनी मानवतावादी व कल्याणकारी मंशा के मुताबिक चलता रहे जिसमें ही देश व जनहित पूरी तरह से निहित है। उन्होंने कहा कि अब अन्त में देश के लोगों से भी यह पुरजोर अपील है कि वे लोकतंत्र के इस सेक्युलर त्यौहार में ख़ूब बढ़-चढ़ कर व पूरे दिल-जान से हिस्सा लें और अपनी सर्वजन-हितैषी पार्टी व सरकार को चुनें।

Check Also

सहकारिता व्यक्ति की समृद्धि का आधार है-एम0पी0 अग्रवाल

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यरूोक्रेेसी न्यूज)ः उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *