|  Getting your Trinity Audio player ready... | 

लखनऊ/गोरखपुर,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी)ः ऑस्ट्रेलियन हाई कमीशन के सेकंड सेक्रेटरी माइकल रीज़ एवं पॉलिटिकल लीड सुश्री वंदना सेठ ने आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० पूनम टण्डन से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों, उच्च शिक्षा, शैक्षणिक आदान-प्रदान तथा भविष्य में सहयोग की संभावनाओं के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर भी व्यापक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करने की रणनीतियों और प्रयासों पर भी विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। यह भी सहमति बनी कि भविष्य में विश्वविद्यालय की टीम, ऑस्ट्रेलियन एजुकेशन टीम से मुलाकात कर संभावित सहयोग एवं साझेदारी को आगे बढ़ाएगी। चर्चा के दौरान डॉ० महेन्द्र कुमार सिंह, निदेशक, सूचना, प्रकाशन एवं जनसंपर्क केन्द्र तथा डॉ० दीपेन्द्र मोहन सिंह, समाजशास्त्र विभाग भी उपस्थित रहे।
 Modern Bureaucracy
Modern Bureaucracy   
  
   
   
   
  