Breaking News

अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों में दिखा गजब का उत्साह, तैयारियों में जुटे अनुयायी

Getting your Trinity Audio player ready...
अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या सजने लगी दुकानें

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 133वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आज गोमती नगर स्थित अम्बेडकर स्मारक के सामने आज नजारा काफी बदला बदला दिखा। बाबा साहब को चाहने वाले व उनकी जयंती पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोगों में खासा उत्साह देखा गया, सड़क के दोनो ओर सरकारी व गैरसरकारी संगठनों के पदाधिकारी पंडालों और खानपान की तैयारियों को लेकर व्यस्त नजर आये। ऐसा लग रहा था मानो, सभी स्टाॅलों पर लोग बाबा साहब की जयंती मनाने की तैयारियों में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रहे थे।

 

गोमती नगर स्थित अम्बेडकर स्मारक के सामने विभिन्न बैंकों के कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारि अपने स्टालों को तैयार करने में जुटे थे, तो वहीं करीब दस सालों से नगर निगम अनुसूचित जाति और जनजाति कर्मचारी यूनियन के पंडाल में काफी लोग अम्बेडकर जयंती की तैयारी में मुस्तैद दिखे।

 

अम्बेडकर जयंती की तैयारियों का जायजा लेते चीफ इंजीनियर एस के अम्बेडकर

शाहजहांपुर नगर निगम में तैनात चीफ इंजीनियर एस के अम्बेडकर तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे। श्री अम्बेडकर ने बताया कि बाबा साहब की जयंती के अवसर पर नगर निगम काफी सालों से वृहद भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए करता चला आ रहा है। सभी लोग स्वेच्छा से इस कार्यक्रम में सहभागिता करते हैं। जयंती के दिन यहां पर लोगों़ का काफी हुजूम उमड़ता है। उन्होंने बताया कि बाबा साहब की जयंती को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहीं भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारी भी बाबा साहब की जयंती को लेकर तैयारियों में जुटे दिखे।

 

अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भीम गीत गाकर जश्न मनाते अनुयायी

सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती ने बताया कि बाबा साहब की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रिटायर्ड आइएएस व उप्र राजस्व परिषद के पूर्व चेयरमैन हेमन्त राव उपस्थित होगे। श्री भारती ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गयी है। जयंती की तैयारियों में वीपी नागेश, मनोज कुमार महंत व पूरन लाल सहित अन्य पदाधिकारी तैयारियों में जुटे दिखे।

वहीं आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति के अवधेश वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ डटे रहे, उनके पंडाल में भीम गीत गाने वाली मंडली ने अपनी आवाज और गीतों से काफी भीड़ जुटा रखी थी। अवधेश वर्मा ने बताया कि उनको इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है,उनकी पूरी टीम पूरे मनोयोग से जयंती की तैयारियों में काफी दिना से जुटी थी। वहीं राजकीय निर्माण निगम अनुजाति एवं जनजाति संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार भी बाबा साहब की जयंती पर पंडाल और खान पान की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे। वहीं जयंती की पूर्व संध्या पर फुटपाथ अम्बेडकर साहित्य व दलितों और पिछड़ों के मसीहाओं की किताबों, प्रतीक चिन्ह, बच्चों के लिए खिलौने सहित अन्य चीजों की बड़ी संख्या में दुकाने लगी हुयी थी।

 

 

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *