Breaking News

अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना में किया जाये शामिल – कृषि मंत्री

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गुरुवार को प्रदेश में कार्यरत बैंक, बीमा कम्पनी और सीएससी के अधिकारियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) और फसल बीमा योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि 22 से 30 जुलाई 2024 तक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक किसानों के केसीसी बनवाए जाएं। इसके लिए बैंक शाखाओं पर बैनर और पोस्टर के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा। सभी पात्र केसीसी धारक किसानों, जिन्होंने आप्ट-आउट फार्म नहीं भरा है, उनके खाते से 31 जुलाई 2024 तक प्रीमियम की कटौती करते हुए डेटा फसल बीमा पोर्टल पर अपलोड कराने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिन किसानों के खाते से प्रीमियम की कटौती की गई है, उनकी सूची बैंक शाखा स्तर पर चस्पा की जाएगी। बैंक और बीमा कम्पनी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत शामिल करने को कहा गया, ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होने पर बीमा लाभ प्राप्त कर सकें। बीमा कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे 22 से 30 जुलाई 2024 तक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक गैर ऋणी किसानों को बीमा के प्रति आकर्षित करते हुए उनका बीमा कराएं। इस बैठक में एसएलबीसी, संस्थागत वित्त, बैंक, सीएससी और बीमा कम्पनियों के अधिकारियों के साथ अपर मुख्य सचिव कृषि, डॉ. देवेश चतुर्वेदी, सचिव कृषि, अनुराग यादव, कृषि निदेशक, निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, निदेशक, कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा, और कृषि एवं उद्यान विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *