Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने उपाम, अलीगंज, लखनऊ के सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा बैठक जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। उन्होंने कहा कि कोविड के समय से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। युवाओं को तैयारी करने के लिए एक सरकारी प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को निशुल्क पढ़ाई करने का अवसर मिल रहा है। श्री अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोर्स कोआर्डिनेटर रखे जा रहे हैं जिससे सम्बन्धित कोर्स की पूरी तरह मोनिटरिंग हो सके। मंत्री समाज कल्याण के द्वारा अभ्युदय योजना के कुशल संचालन के लिए विभागीय कोचिंग संस्थानों, छात्रावास एवं आश्रम पद्धति विद्यालय से जुड़ी हुई आधारभूत व्यवस्था का लाभ लेने का सुझाव दिया गया। साथ ही अभ्युदय योजना के ऑनलाइन प्लेटफार्म को सुधार करते हुए शिक्षा के हाइब्रिड मॉडल का प्रयोग करते हुए अभ्युदय योजना को संचालित करने के निर्देश दिए गए जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार की अध्ययन की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि भविष्य में अभ्युदय योजना के अंतर्गत अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा एवं एनसीईआरटी बेस्ड गुणवत्तापूर्ण सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर छात्रों को टेबलेट भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वह अपना अध्ययन कार्य सुचारू रूप से कर सकें। उन्होंने बताया कि अभ्युदय योजना में शामिल विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग भी की जाए। योजना के संचालन संबंधी बेस्ट प्रैक्टिसेज को अन्य जनपदों से साझा कर योजना को और प्रभावी बनाया जायेगा।