Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस कंट्रोल ऑफिस में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक फोन कॉल पर बम धमाके के बारे में सूचना दी गई। मुंबई पुलिस ने बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया है कि दिल्ली और मुंबई के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाका या फिर बड़ी वारदात होने वाली है। मुंबई पुलिस को ये सूचना हरियाणा के उद्योग विहार गुरुग्राम पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने दी।
मुंबई पुलिस कंट्रोल के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस स्टेशन के अधिकारी को कल दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह फोन आया था। फोन करने वाले ने दावा किया था कि दोनों शहरों के डोमेस्टिक एयरपोर्ट और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा बम धमाका होगा।
इस कॉल के मिलने के बाद पुलिस में हडक़ंप मच गया। एजेंसियां अलर्ट हो गईं। फौरन पूरे एयरपोर्ट की जांच की गई। हालांकि पुलिस को अभी तक वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस अब फोन करने वाले की पहचान में जुटी है। मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ ढ्ढक्कष्ट की धारा 506(2) और 505 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।