Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ. श्रीकांत त्यागी के मामले के सामने आने के बाद से अब भाजपा और दूसरी पार्टी के नेता लोगों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने को लेकर सतर्क हैं. श्रीकांत त्यागी के भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो आने के बाद से लगातार विपक्ष भाजपा पर सवाल उठा रहा था. वहीं इस मामले से सबक लेते हुए अब निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भी एक कमेटी गठित कर उनके और उनके पार्टी के बड़े नेताओं के साथ फोटो लेने वालों की स्क्रीनिंग कराना शुरू कर दिया है.डॉक्टर संजय निषाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेताओं के साथ फोटो लेकर उसका दुरुपयोग करने के सवाल पर निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी में अगर किसी को ज्वाइन करना होता है तो उनकी एक कमेटी उस व्यक्ति पर मुहर लगाती है. तभी उसे शामिल कराया जाता है. डॉ संजय निषाद ने कहा कि गलतियों से ही सीख मिलती है और इस घटना के बाद से वह भी सीखे हैं. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि लखनऊ लौटने के बाद वह एक पॉलिसी क्रिएट करने जा रहे हैं. अब परमिशन लेकर ही उनके ऑफिशियल फोटोग्राफर से ही फोटो खिंचवाई जाएगी. अब मोबाइल से लोग फोटो या सेल्फी नहीं ले पाएंगे. जिस पर उनको विश्वास होगा उसके साथ उनके फोटोग्राफर ही फोटो खीचेंगे.
हालांकि जो पार्टी की सेवा करने वाले हैं उनके साथ फोटोग्राफ और ऑटोग्राफ तो देना पड़ता है लेकिन ऐसे लोगों से दूरी बनानी पड़ेगी जो समाज और देश के खिलाफ है. संजय निषाद ने अपनी पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वह बिना जाने पहचाने किसी व्यक्ति के साथ तस्वीर ना खिंचवाएं क्योंकि लोग इन तस्वीरों का दुरुपयोग कर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं.