Breaking News

उच्च शिक्षा विभाग लगायेगा 20 लाख पौधे

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू किए गए ’एक पेड़ माँ के नाम’ संकल्प को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक स्तर पर तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विश्वविद्यालयों को पौधरोपण अभियान को समयबद्ध और गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री उपाध्याय ने कहा कि 9 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक पेड़ माँ के नाम संकल्प के तहत 37 करोड़ पौध लगाने है, जिसमे उच्च शिक्षा विभाग को 20 लाख पौधे लगाने हैं। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को दिए गए पौधरोपण लक्ष्यों को समय से पूरा करना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए विश्वविद्यालयों को न केवल पौधे लगाने हैं, बल्कि उनके संरक्षण की भी पूरी जिम्मेदारी निभायें। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य की सफलता केवल उसकी पूर्ति से नहीं, बल्कि समयबद्धता और गुणवत्ता से तय होती है। इसलिए पौधरोपण के बाद पौधों की देखभाल, सिंचाई और सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालयों को सुझाव दिया कि वे पौधरोपण के लिए अपने परिसरों की बाउंड्री के पास या अन्य उपयुक्त स्थानों का चयन करें, जहाँ पौधों की सुरक्षा और वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नए और बड़े विश्वविद्यालयों को इस अभियान में विशेष सक्रियता दिखानी चाहिए और अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरी निष्ठा से पूरा करना चाहिए। मंत्री उपाध्याय ने इस अभियान को केवल एक सरकारी कार्यक्रम न मानते हुए इसे एक भावनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ भविष्य की नींव रखेगी। एक पेड़ माँ के नाम संकल्प न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है।

 

 

Check Also

पुरातात्विक ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का बढ़ता कदम- जयवीर सिंह

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन तथा संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *