Breaking News

पहली बारिश ने दिखाया, नगर निगम को आईना

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रसी न्यूज )ः काफी इंतजार के बाद लखनऊ मंे हुयी झमाझम बारिश ने जहां मौसम को खुशनुमा बना दिया तो वही पहली बारीश ने उम्मीद से ज्यादा सड़कों पर जलभराव की समस्या पैदा कर दी, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं नगर निगम के अधिकारियों के दावे की पोल भी खोल दी जो कल तक कह रहे थे बारिश के सब तैयारियां मुक्कमल हो गयी हैं, सब आॅल इज वेल है। वहीं पहली बारिश के बाद गली,मोहल्लों और घरों मंें पानी भरने की शिकायतों से नगर निगम के अधिकारियों के फोन भी घनघनाने लगे, अधिकारी भी अगली सुबह शहर में हुये जलभराव की स्थिति का मौका मुआयना करने सड़कों पर निकल पड़ें।
लखनऊ में देर रात बारिश की वजह से कई इलाकों में नालियों में पानी भर गया। लोगों के लिए काफी मुसीबत बन गया। पुराने लखनऊ के मुफ्ती गंज इलाके के मोहल्लों मे नालियों की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया।

यही हाल मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर बालू अड्डे का इलाके में नालियों की सफाई न होने के कारण गलियों में जल भराव हो गया। लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम के सफाई सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। बारिश से शहर की कई सड़कों व गलियों में जलभराव हो गया। निचली बस्तियों में बरसात का पानी भी घर में घुसने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर की नालियों की सफाई की स्थिति बहुत खराब है। साफ सफाई को लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह लगातार बैठक कर सभी जोन अधिकारियों को मौके पर जाकर नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए है। वहीं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगरीय निकायों में बरसात के दौरान सड़को एवं गली व मोहल्लों में सीवर का पानी न भरने नाले व नालियों के चोक होने से शहरों में कहीं पर भी जलभराव की समस्या न पैदा हो, इसके लिए निकायों की सीवर प्रणाली के कार्यों में तेजी लाने तथा नाले व नालियों की सफाई व निकले कचड़े के उठाने के निर्देश दिए थे। लेकिन लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों के सफाई के सभी दावों की पोल बारिश ने खोली दी है। वहीं नगर निगम द्वारा 72 घंटे सफाई को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है।

Check Also

एससी एसटी युवाओं का है अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान- कुंवर शशांक

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः एससी एसटी उद्यमियों के लिए एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *