| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः रक्तदान से सिर्फ व्यक्ति की सेहत में ही सुधार नहीं होता है, बल्कि इससे समाज में सजगता भी बढ़ती है। यह सामाजिक सेवा और सहयोग का एक श्रेष्ठ उदाहरण है जो स्वस्थ समाज की दिशा में एक प्रशंसनीय कदम है। यह बातें निदेशक एवं विधि संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ बंशी धर सिंह ने रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कही। यह शिविर लखनऊ विश्विद्यालय की प्रतिष्ठित संस्था प्रो बोनो क्लब एवं विधिक सेवा केन्द्र द्वारा नवीन परिसर नवीन परिसर में लगाया गया। इस रक्त दान शिविर में 70 यूनिट से अधिक यूनिट रक्तदाताओं ने अपना योगदान दिया।
प्रो बोनो क्लब और लीगल ऐड क्लिनिक समन्वयक डॉ. आलोक कुमार यादव के दिशा निर्देशन में इसका आयोजन किया गया। प्रो बोनो क्लब छात्र समन्वयक मनीष तिवारी ने रक्तदान शिविर आयोजन अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. आलोक यादव ने कहा कि यह साझेदारी स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है और हम आगे भी इसी प्रकार के समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।
उन्होंने रक्तदानकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए यह कहा कि हर रक्तदाता को एक वर्ष के लिए मान्यता प्राप्त करने वाला प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रमाणपत्र के आधार पर, वे किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय से किसी भी रक्त समूह का रक्त प्राप्त कर सकेंगे। इस रक्तदान शिविर में प्रो सी पी सिंह, प्रो विनीता काचर, प्रो आनंद विश्वकर्मा, डाॅ अभिषेक तिवारी, डाॅ अर्चना सिंह, प्रोबोनो क्लब के सभी सदस्य (प्रो बोनो एसोसिएट्स) उपस्थित थे, और 70 से अधिक यूनिट रक्तदाता ने अपना योगदान दिया।
Modern Bureaucracy