नई दिल्ली. अगर आप केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो आपके अच्छे दिन आने में चंद दिन ही बचे हैं. क्योंकि सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा करने की योजना बनाई है. बढोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी न्यूनतम 26000 रुपए हो जाएगी. जिससे उनकी सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा. अभी तक केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 18000 रुपए है. जिसमें 8000 रुपए का इजाफा करने की तैयारी है. इजाफे के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 26000 रुपए हो जाएगी. हालाकि सरकार ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि अगस्तव फर्स्ट वीक में ही कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. इसकी महज औपचारिक घोषणा ही बाकी है.
अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की घोषणा करती है तो उनके वेतन में काफी इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा. अभी न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है.
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …