Breaking News

फ्री सिलिंडर दे रही योगी सरकार, मिलेगा दीवाली पर तोहफा

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान जारी संकल्प पत्र में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में दो रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा किया था। जो होली और दीवाली पर दिए जाने थे। योगी सरकार के सत्ता में दोबारा लौटने से अब तक दो होली और दीवाली बीत गई है। मगर, इस वादे पर कोई अमल नहीं हुआ। प्रदेश सरकार इस दीवाली पर अपने वादे पर गंभीर नजर आ रही है।
खाद्य और रसद विभाग इस संबंध में जल्द एक प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव के तहत उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अगले माह दीपावली से पहले एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा। इसी तरह एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर होली के दौरान भी मिलेगा।
दरअसल, महंगाई के कारण रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें लोगों के बीच एक बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। जिन राज्यों में फिलहाल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, वहां यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। ऐसे में योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले अपना वादा निभाकर जनता को महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। इससे बीजेपी की चुनावी सेहत भी बरकरार रहेगी।

Check Also

मिशन मोड में बैंक कराएं लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण: निदेशक सूडा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों व स्वयं सहायता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *