Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के हेमटोलॉजी विभाग ने विश्व हीमोफीलिया दिवस के उपलक्ष्य में हीमोफीलिया अपडेट का आयोजन किया। समारोह का विषय सभी के लिए हीमोफीलिया देखभाल की पहुंच था, जिसमें लड़कियों और महिलाओं में रक्तस्राव के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम में एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आर के धीमान, एसजीपीजीआई के डीन प्रो. शालीन कुमार, एनएचएम के रक्त कोशिका के महाप्रबंधक डॉ. सूर्यांशु ओझा, आयोजन सचिव डॉ. दिनेश चंद्रा और हीमोफीलिया के राज्य नोडल अधिकारी और हेमटोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. राजेश कश्यप उपस्थित थे। प्रो. रुचि गुप्ता ने प्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में परिचय दिया। राज्य नोडल अधिकारी प्रो. कश्यप ने उत्तर प्रदेश राज्य में हीमोफीलिया कार्यक्रम के लिए उनके समर्थन के लिए एनएचएम, यूपी के निदेशक, डीजीएमई और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा के प्रति आभार व्यक्त किया। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आर के धीमन ने रक्तस्राव विकारों वाले रोगियों का इलाज करने वाले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के ज्ञान को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया और हेमेटोलॉजी विभाग के आउटरीच कार्यक्रम के प्रयासों की सराहना की। शैक्षणिक सत्रों में विभिन्न संस्थानों के संकाय, प्रो एस पी वर्मा, प्रो नीता राधा कृष्णन, प्रो मीरा वी, प्रो रश्मि कुशवाहा शामिल थे, इसके अलावा एसजीपीजीआई में हेमेटोलॉजी विभाग से संकाय, डॉ मोना विजयरन, डॉ रुचि गुप्ता, डॉ प्रिशा, मेडिकल जेनेटिक्स, प्रो कौशिक मंडल और नियोनटोलॉजी, डॉ आकांक्षा वर्मा शामिल थे। कार्यक्रम में 26 हीमोफीलिया उपचार केंद्रों और अन्य मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों के 90 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन डॉ दिनेश चंद्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।