Breaking News

कुलपति आलोक राय की इस पहल से पड़ोसी देश नेपाल से होगें और मधुर रिश्ते, साझा किए विचार

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के नेतृत्व में नेपाल दौरे पर गए अकादमिक शिष्टमंडल ने आज गहन संवाद ,परिचर्चा और अकादमिक समझौता कार्यक्रमों किए गये। लुंबिनी प्राविधिक विश्वविद्यालय और राजर्षी जनक विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ शैक्षिक एवं सांस्कृतिक समन्वयन विषयक मंथन के उपरांत , प्रो आलोक कुमार राय ने विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ डॉन बॉसको कॉलेज परिसर में आयोजित एक संगोष्ठी को भी संबोधित किया, जिसमे उन्होंने परंपरागत अकादमिक समझौतों के स्थान पर दो संस्थाओं के सांस्कृतिक साझेदारी के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इसमें विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे ।
राजर्षी जनक विश्वविद्यालय नेपाल ,क्वेस्ट इंटरनेशनल कॉलेज, डॉन बॉसको कॉलेज काठमांडू और नोवेल कॉलेज पोखरा के साथ समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के ट्विनिंग डिग्री, डुअल डिग्री कार्यक्रम के बारे में बताया और दोनो पक्षों के समान हितों संबंधी मुद्दों पर मिलकर काम करने की सहमति बनी। प्रोफेसर राय ने कहा की भारत नेपाल के अकादमिक और सांस्कृतिक संबंध सिर्फ सतही नहीं हैं,इनमे दोनो राष्ट्रों की आत्मा का संवेगात्मक बोध है । उन्होंने पारस्परिक सहयोग के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में भारत नेपाल लैब की स्थापना करने की बात कहते हुए बताया की इस लैब के माध्यम से दोनों देशों के समान हितधर्मी शैक्षिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक मुद्दों पर कार्य होगा। एक सुखद और सुंदर विश्व के निर्माण में शैक्षिक संस्थानों का अत्यंत महत्वपूर्ण अवदान होता है ,और वर्तमान वैश्विक परिवेश में सतत विकास में योगदान करने वाले मानव संसाधन निर्माण के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को मिलकर कार्य करने की महत्वपूर्ण भूमिका है। लखनऊ विश्वविद्यालय की पड़ोस प्रथम नीति के अंतर्गत इस समन्वय मिशन 1.1 के अंतर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय तकनीकी ,विज्ञान ,प्रबंधन , शिक्षा प्रविधि और शिक्षा के अन्य नवीन आयामों पर नेपाल के शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए उनकी आवश्यकतानुसार शॉर्ट टर्म और रिफ्रेशर कोर्सेज का भी आयोजन करेगा।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *