Breaking News

आमजनमानस में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति प्रेरणा एवं जागरूकता जरूरी- कुलपति

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, ने रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली का आयोजन ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, शताब्दी फेज-2 कैम्पस, केजीएमयू, लखनऊ से शहीद स्मारक स्थल, लखनऊ तक किया गया था।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली के आयोजन के लिए बधाई दी, उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी डाॅक्टरों और स्टाफ को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आमजनमानस में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति प्रेरणा एवं जागरूकता उत्पन्न होती है।

कुलपति ने बताया कि एक यूनिट रक्त से कई तरह के ब्लड कम्पोनेन्ट पीआरबीसी, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, क्रायो आदि बनाया जाता है जिससे एक यूनिट रक्तदान से कई तरह के मरीजों को फायदा होता है। इस अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डाॅ0 तुलिका चन्द्रा ने कहा कि उनके विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर विगत कई वर्षों से रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन करता रहा है। डा. तूलिका ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आमजनमानस को रक्तदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करना है। डाॅ0 तुलिका चन्द्रा ने कहा कि तीन महीने के अन्तराल पर नियमित रक्तदान करते रहने से 5 प्रतिशत हृदय रोग में कमी आती है, अस्थिमज्जा सक्रिय हो जाती है, शरीर में नयी स्फूर्ति आ जाती है और इसके साथ ही रक्तदान करने वाले व्यक्ति की HIV, HBsAg, HCV, Malaria, VDRL, Blood Group, Hemoglobin, Blood Pressure,वजन आदि की जाॅच स्वतः हो जाती है। डाॅ0 तुलिका चन्द्रा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग केजीएमयू, लखनऊ के द्वारा नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है।

उक्त अवसर पर डाॅ0 तुलिका चन्द्रा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, लखनऊ, डाॅ0 बी0के0 ओझा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, केजीएमयू, ,लखनऊ, डाॅ0 विश्वजीत सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, शताब्दी फेज-1, 2, केजीएमयू, लखनऊ, डाॅ0 आर0एस0 कुशवाहा, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर, केजीएमयू,, लखनऊ, डाॅ0 अर्चना सोलंकी, एडिशिनल प्रोफेसर, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, लखनऊ, डाॅ0 आशुतोष सिंह, एडिशिनल प्रोफेसर, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, केजीएमयू,, लखनऊ उपस्थित रहें। ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, लखनऊ से डाॅ0 अनुराग सिंह, सीनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 सुनील कुमार, सीनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 प्राची गोयल, सीनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 ज़िसान इकबाल, सीनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 किसलय मिश्रा, जूनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 सौम्या चहर, जूनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 शिवम आज़ाद, जूनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 मनोज कुमार दुबे, जूनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 राजीव कुमार, जूनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 अनुराग कुमार, जूनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 ज्योति तिवारी, जूनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 विजय प्रताप, जूनियर रेजीडेन्ट, अवधेश कुमार यादव, चीफ टेक्निकल आॅफिसर, रमेश सिंह, जूनियर एडमिनिशट्रेटिव आॅफिसर, सुरेन्द्र कुमार, सीनियर टेक्निकल आॅफिसर, वीरेन्द्र कुमार, असिस्टेन्ट नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट, श्रीमती अंकिता सिंह, असिस्टेन्ट नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट, अमरनाथ वर्मा, टेक्निकल आॅफिसर, श्रीमती दिपाली श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, दीपांशु यादव, ट्यूटर, चाँदनी, सुरेश सिंह, कमलेश कुमार ंिसंह, सर्वेश कुमार मिश्र, शिवा बारी, रामनिवास, दिनेश कुमार गौतम, जितेन्द्र, अनूप कुमार द्वितीय, धर्मेन्द्र पाल, अखिलेश राजपूत, जयप्रकाश समेत केजीएमयू, लखनऊ के रेजीडेन्ट, अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Check Also

मिशन मोड में बैंक कराएं लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण: निदेशक सूडा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों व स्वयं सहायता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *