Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। दिनांक 18 जुलाई 2024 को नई दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सेन्टर में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा देश भर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न प्रदेशों को अलग-अलग श्रेणियों में स्पार्क अवॉर्ड 2023-2024 व प्रेज अवॉर्ड 2023-2024 से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश को उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्यों हेतु छह विभिन्न श्रेणियों सम्मान / पुरस्कार दिए गए ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी व केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य श्री तोखन साहू जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l
आपको बताते चलें कि देश भर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व डे-एनयूएलएम के विभिन्न घटकों के माध्यम से शहरी गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। एक ओर जहां प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से शहरी पथ विक्रेताओं को तीन चरणों में मिलने वाले ऋण ने उनके व्यवसाय को उन्नत करने में उनकी सहायता की है तो वहीं डे-एनयूएलएम के विभिन्न घटकों के माध्यम से गरीबों व महिलाओं हेतु रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं।
नई दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सेन्टर में आयोजित उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम में डे-एनयूएलम के लिए स्पार्क अवॉर्ड में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार का वितरण व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हेतु प्रेज अवॉर्ड में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों का वितरण माननीय मंत्री जी द्वारा किया गया।
स्पार्क अवॉर्ड के अंतर्गत ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस की श्रेणी मेें उत्तर प्रदेश को देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ तथा प्रेज अवॉर्ड के अंतर्गत प्रदेश को बेस्ट परफॉर्मिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये दोनों ही पुरस्कार निदेशक सूडा डॉ. अनिल कुमार ने ग्रहण किए। इसके साथ ही वाराणसी नगर निगम को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अतंर्गत मेगा एंड मिलियन सिटी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। वहीं झांसी को मेजर सिटी श्रेणी में स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जनपद कौशाम्बी की नगर पंचायत सराय आकिल को टाउन स्तर की श्रेणी में स्वनिधि योजना में बेहतरीन कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। जनपद बाराबंकी की नगर पालिका परिषद नवाबगंज को ऋण वितरण के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय अतिथियों के साथ देश भर से आए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।