Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चन्द्रमोहन मिश्रा के निर्देष पर मादक पादर्थो को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान में आरपीएफ ने दो महिलाओं को चरस की तस्करी करने के आरोप में दबोचा है। आरपीएफ की माने तो बरामद की गयी चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5.5 करोड़ आंकी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 5 दिसम्बर को आरपीएफ को चरस तस्करी की गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी, जिसके बाद आरपीएफ और एनसीबी टीम ने गाड़ी संख्या 19038 में बुढ़वल स्टेषन के आने के समय संघन चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उनके पास आधा किलो के 22 पैकेट चरस बरामद किया गया जिसका वजन 11 किलो निकला। रेलवे पुलिस की माने तो बरामद की गयी चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5.5 करोड़ बतायी जा रही है। वहीं पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम ज्योति देवी पत्नी गारद साहनी, उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी ग्राम सेनवारिया थाना मझोलिया, बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार तथा दूसरी महिला भागमती देवी पत्नी रामलाल उम्र लगभग 45, निवासी ग्राम सेनवारिया, थाना मझौलिया, बेतिया जिला पश्चिम चंपारण, बिहार बताया। पूछताछ में दोनों महिला तस्करों द्वारा बताया गया कि उनको चरस की खेप संगीता नामक महिला द्वारा दी गई थी जिसे वे सगौली जंक्शन से कोटा जंक्शन किसी को सुपुर्द करने हेतु लेकर जा रहीं थी जो उन्हें कोटा में आकर मिलता जिसका मोबाइल नंबर संगीता के पास है उनके पास नहीं है। इस संबध में मुकद्मा पंजीकृत कानूनी कार्यावही की गयी।