Breaking News

पर्यावरण ही नहीं, जीवन के रक्षक भी है वृक्ष- राज्यपाल

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित “वन महोत्सव 2025“ के अवसर पर ’एक पेड़ मां के नाम’ वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अतिथि गृह प्रांगण में अपने कर-कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने रुद्राक्ष तथा लाल चंदन के पौधों का रोपण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत कर पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों के अद्वितीय समन्वय का संदेश दिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण नहीं, बल्कि जीवन के रक्षक हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, प्रकृति और मातृत्व दोनों के प्रति हमारी श्रद्धा को अभिव्यक्त करता है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया कि एक ही प्रजाति के पौधों को एक स्थान पर रोपित किया जाए, जिससे उनका वैज्ञानिक और सौंदर्यात्मक विकास सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को हरित एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों की निरंतरता आवश्यक है। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि राज्यपाल की प्रेरणा से विश्वविद्यालय द्वारा मियावाकी वन तथा चंदन वाटिका की स्थापना की जा रही है, जो पर्यावरणीय चेतना के प्रसार में सहायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर अतिथि गृह प्रभारी डॉ. दीपेंद्र मोहन सिंह, नियंता प्रो. विनय कुमार सिंह, प्रो. संदीप दीक्षित, डॉ. महेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अमित उपाध्याय, अभियंता शशांक श्रीनेत, शिक्षकगण सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

Check Also

सर्वाेच्च राजस्व कर देने वाले व्यापारियों को सीएम ने दिया भामाशाह सम्मान

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जब भी हमारा देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *