Breaking News

जमीन के टुकड़े के लिए हुआ था झगड़ा, जिगर के टुकड़े ने कुल्हाड़ी से मां-बाप को काट डाला

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक युवक ने जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए अपने ही माता पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है। वारदात के वक्त बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर में सो रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा हाथों में कुल्हाड़ी लहराते हुए मौके से फरार हो गया। घटना गुरुवार देर रात की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस के मुताबिक मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी दिबियापुर गांव का है। यहां डबल मर्डर की सूचना पर एसपी चारु निगम समेत तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक दंपतति की पहचान रामलाल एवं उसकी पत्नी राम जानकी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर रामलाल के दोनों बेटों के बीच झगड़ा चल रहा था। बड़े बेटे रमाकांत को शक था कि उसके माता पिता छोटे बेटे का पक्ष ले रहे हैं।
इसी बात को लेकर रमाकांत का कई बार अपने माता पिता के साथ झगड़ा भी हो चुका था। इसी क्रम में गुरुवार की रात आरोपी रमाकांत ने सोते समय अपने माता पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है। इस संबंध में मृतक रामलाल के छोटे बेटे सर्वेश राजपूत ने दिबियापुर थाना पुलिस में शिकायत दी है। बताया कि बंटवारे को लेकर दो दिन पहले लड़ाई हुई थी। इस संबंध में उसके पिता ने पुलिस में शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई तो दूर आरोपी से पूछताछ भी नहीं की।
इससे आरोपी का मनोबल बढ़ गया और गुरुवार को उसने सोते समय ही माता पिता की हत्या कर दी। पड़ोसियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रमाकांत हाथ में कुल्हाड़ी लहराते हुए मौके से फरार हो गया। औरैया की एसपी चारू निगम ने बताया कि आपसी मनमुटाव और झगड़े की वजह से बड़े बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या की है। दरअसल रामलाल के तीन बेटे हैं। लेकिन उन्होंने अपनी चार बीघे जमीन दो बेटों उमाकांत और सर्वेश के नाम कर दी है। रमाकांत जमीन में हिस्सा नहीं मिलने से नाराज था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

सीएलटीसी प्रयागराज के खिलाफ निदेशक सूडा ने दिए एफआईआर के आदेश, कूटरचित तरीके से पोर्टल पर अपलोड किया था डाटा

लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल पर सीएलटीसी प्रयागराज श्री अविनाश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *