Monday , April 14 2025
Breaking News

सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के सोर्स कोड के स्वतंत्र ऑडिट की मांग वाली जनहित याचिका की खारिज

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम मशीनों के सॉफ्टवेयर के ऑडिट की मांग वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि उनके समक्ष ऐसी कोई कार्रवाई योग्य सामग्री नहीं रखी गई है जिससे पता चले कि चुनाव आयोग ने चुनाव कराने में संवैधानिक आदेश का उल्लंघन किया है।
पीठ ने कहा, चुनाव आयोग को चुनावों पर नियंत्रण सौंपा गया है। वर्तमान में, याचिकाकर्ता ने यह दिखाने के लिए इस अदालत के समक्ष कोई कार्रवाई योग्य सामग्री नहीं रखी है कि चुनाव आयोग ने अपने संवैधानिक जनादेश का उल्लंघन किया है। जानकारी के अनुसार, याचिका दायर करने से पहले, जनहित याचिका याचिकाकर्ता सुनील अह्या ने ईवीएम के स्रोत कोड के स्वतंत्र ऑडिट की मांग करते हुए चुनाव आयोग को अभ्यावेदन दिया था।

Check Also

केन्द्रीय मंत्री ने मंडी में गेहूं क्रय केंद्र का किया दौरा, किसानों से की मुलाकात

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *