Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है कुंडा पुलिस ने विजय प्रताप सिंह से जुड़े मामले में गुलशन यादव की गिरफ्तार की है, उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी हुआ था गुलशन यादव ने साल 2022 में कुंडा से रघुवंश प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा था गुलशन यादव पर प्रयागराज और आसपास के इलाके में करीब 29 मामले दर्ज हैं गुलशन के भाई छविनाथ यादव पहले से ही जेल में हैं, अभी गुलशन यादव प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हैं
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर राजा भैया की तूती बोलती है, साल 2022 में गुलशन यादव ने समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था गुलशन यादव की गिनती कभी राजा भैया के करीबियों में होती थी, लेकिन बाद में रास्ते अलग हो गए
जब राजा भैया ने समाजवादी पार्टी से अलग राह पकड़ी तब गुलशन यादव उनके साथ नहीं गए और सपा में ही रहे बाद में समाजवादी पार्टी ने 2022 में गुलशन यादव को ही उनके खिलाफ खड़ा कर दिया ये करीब दो दशक के बाद हुआ था जब समाजवादी पार्टी ने राजा भैया के खिलाफ अपना कोई प्रत्याशी खड़ा किया था अगर कुंडा के विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2022 में यहां जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राजा भैया की ही जीत हुई थी, जबकि समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव दूसरे नंबर पर थे राजा भैया को करीब 1 लाख और गुलशन यादव को 70 हजार के करीब वोट मिले थे