| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः टाटा टेक्नोलॉजीज व उत्तर प्रदेश सरकार के मध्य एमओयू के माध्यम से चलाया जा रहा यह प्रयास न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाएगा, बल्कि प्रशिक्षुओं को टाटा मोटर्स सहित अन्य नामी कंपनियों में सेवायोजित होने का अवसर भी देगा। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सहकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल एवं मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने शनिवार को लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में टाटा टेक्नोलॉजीज लि० द्वारा स्थापित एडटेक प्रशिक्षण संस्थान एवं रेमंड टेलरिंग सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान कहीं। निरीक्षण के दौरान रेमंड टेलरिंग सेंटर में मशीनों एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया की जानकारी ली गई। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश में युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ शत प्रतिशत रोजगार देने हेतु व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग तथा टाटा टेक्नोलॉजीज लि० के बीच एमओयू किया गया है। इसके प्रथम चरण में प्रदेश के 149 संस्थानों में टी०टी०एल० वर्कशॉप स्थापित की जा चुकी हैं, जिनमें प्रशिक्षण जारी है। साथ ही 5 उत्कृष्ट सेंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं। द्वितीय चरण में 62 वर्कशॉप के लिए एमओयू कर निर्माण कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के अवसर पर विभाग के निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अभिषेक सिंह, संयुक्त निदेशक अनिल वर्मा, संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव, उप-प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह, संस्थान के कार्यदेशक, अनुदेशकगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
Modern Bureaucracy