Breaking News

आरएमएल अस्पताल के स्थापना दिवस पर पुरूस्कृत हुये मेधावी

Getting your Trinity Audio player ready...
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का बीज 19 वर्ष पूर्व 20 बेड के साथ रोपा गया था, लेकिन आयुर्विज्ञान संस्थान के रूप में इसकी यात्रा 05 वर्षों की है। इन वर्षों में संस्थान ने तेजी से विकास करते हुए 20 बेड के हॉस्पिटल से 1,375 बेड के एक बेहतरीन संस्थान के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। आज यह स्टेट ऑफ द आर्ट इंस्टीट्यूट बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे अवसर बहुत कम दिखाई देते हैं। मुख्यमंत्री आज यहां डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने संस्थान की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का विमोचन तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले संकाय सदस्यों को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने संस्थान के विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदर्शनी का  अवलोकन किया।
लोकार्पित किए गए कार्याें में संस्थान के न्यू ब्लॉक स्थित एडवांस न्यूरो साइन्स सेण्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जुग्गौर में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के अन्तर्गत रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेण्टर, एकेडमिक ब्लॉक के 10वें तल पर निर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल, लेक्चर थियेटर, कैफेटेरिया तथा मुख्य परिसर को एकेडमिक ब्लॉक से जोड़ने के लिए उपरिगामी फुट ओवर ब्रिज के कार्य शामिल है। शिलान्यास किये गए कार्याें में गोमतीनगर विस्तार स्थित संस्थान के नवीन परिसर में 444 शैय्या युक्त पुरुष छात्रावास एवं 444 शैय्या युक्त महिला छात्रावास, नर्सिंग कॉलेज के लिए शैक्षणिक भवन, उत्तर प्रदेश की प्रथम गामा नाइफ मशीन की स्थापना के कार्य शामिल हैं।  मुख्यमंत्री ने डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पंचम स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रवृत्ति, विकृति और संस्कृति, यह हमारे जीवन की तीन स्थितियां होती है। बीज का यथारूप रहना उसकी प्रवृत्ति है। इसी प्रकार मनुष्य परिवर्तन तो चाहता है, लेकिन परिवर्तन करने के लिए स्वयं को तैयार करने में हिचकता है। यह यथास्थितिवाद की अवस्था है। ऐसे लोग कोई परिवर्तन नहीं ला सकते हैं। दूसरी स्थिति संस्कृति की है। जब कोई व्यक्ति व्यापक जनहित या राष्ट्रहित में निर्णय लेता है। यह बीज के वृक्ष बनने की स्थिति है, यही संस्कृति है। डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने संस्कृति का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज संस्थान के पंचम स्थापना दिवस पर अनेक उपलब्धियांे के लोकार्पण और भावी योजनाओं के शिलान्यास से हम जुड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हमारे कारण संस्थान को नुकसान होगा, तो भावी पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। 05 वर्षों में डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने अच्छी प्रगति हासिल की है। प्रदेश के टॉप तीन चिकित्सा संस्थानो में  प्रथम स्थान पर के0जी0एम0यू0 110 वर्ष पुराना है। द्वितीय स्थान पर एस0जी0पी0जी0आई0 लगभग चार दशक पुराना है। डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान 19 वर्षों में एक लम्बी छलांग लगाकर प्रदेश में तृतीय स्थान पर स्थापित हुआ है। यह दर्शाता है कि आपकी दिशा एवं नेतृत्व सही है। चुनौतियां आती हैं, लेकिन जब टीमवर्क और कार्य करने का जज्बा होता है, तो लोगों में एक नए उत्साह का संचार होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एस0जी0पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0 तथा आर0एम0एल0 में सफलतापूर्वक वर्चुअल आई0सी0यू0 की शुरुआत की गयी। सभी 75 जनपदों में इसके माध्यम से लोगों को राहत देने का कार्य किया गया। इन संस्थानों से टेªण्ड मैनपॉवर व मास्टर्स ट्रेनर्स प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों मंे भेजे गये। प्रदेश का यह मॉडल सफलतापूर्वक आगे बढ़ा था। यदि टेक्नोलॉजी के प्रयोग से किसी महामारी को मात दी जा सकती है, तो उसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर हम अस्पताल की भीड़ को भी कम कर सकते हैं। टेलीकंसल्टेशन की सुविधा दूर-दराज के क्षेत्रांे, पी0एच0सी0, सी0एच0सी0 व डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मंे उपलब्ध कराकर मरीज की स्क्रीनिंग की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में न्यूरो साइंसेज भवन व अन्य सुविधाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। ब्रेन ट्यूमर व ब्रेन से जुड़ी हुई तमाम बीमारियों में उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ मिल सके, इस दृष्टि से संस्थान में गामा नाइफ मशीन की स्थापना की जा रही है। आर0एम0एल0 यह मशीन स्थापित करने वाला प्रदेश का पहला संस्थान बनने जा रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान में विभिन्न भवनों को जोड़ने के लिए एक फुटओवर ब्रिज, संस्थान के न्यूरो साइंसेज सेन्टर के न्यू ब्लॉक, कॉन्फ्रेन्स हाल, लेक्चर थिएटर व कैफेटेरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जुग्गौर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अन्तर्गत रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेन्टर का लोकार्पण किया गया है। ब्वॉयज व गर्ल्स हॉस्टल, नर्सिंग कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक का शिलान्यास किया गया है।

Check Also

रूफ टॉप गार्डेनिंग से संवरेगी शहरी क्षेत्र में बागवानी

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्र्रेसी न्यूज)ः प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *