Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने इंडिगो के एमडी राहुल भाटिया को 30 अगस्त को तलब किया है। दरअसल, समिति ने हवाई अड्डों पर सांसदों को उचित शिष्टाचार और सुविधाएं न देने के आरोप पर प्रोटोकॉल उल्लंघन की शिकायतों के मामले में राहुल भाटिया को तलब किया है।
30 अगस्त को इंडिगो एयरलाइंस के एमडी राहुल भाटिया को तलब किया है। कई सांसदों ने इंडिगो एयरलाइंस पर सांसदों को मिलने वाले प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और फैसिलिटी उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है। इसी मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए राहुल भाटिया को 30 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है।
कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी को भी लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने 30 अगस्त को तलब किया है। 18 अगस्त को अधीर रंजन चौधरी को लेकर विशेषाधिकार कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें फैसला किया गया था कि उनको अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।
अधीर रंजन चौधरी पर संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन की गरिमा के खिलाफ काम करने का आरोप है। साथ ही, कमेटी ने बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी उनकी शिकायत पर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।