Breaking News

प्लेयर आफ द फाइनल आर्यन यादव तो स्पर्श को मिला मैन आफ द सिरीज का खिताब

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राजधानी के आशियाना स्थित मल्टी इक्विटी ग्राउंड पर चल रही किरण फाउंडेशन के तत्वावधान एस,ए,एस, हुंडई प्रायोजित अर्जुना क्रिकेट लीग अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांच से भरे लो स्कोरिंग फाइनल मैच में मारिनर्स स्पोर्ट्स क्लब ने आर्गेनिक फार यू को 41 रन से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया ।
फाइनल मुकाबले मे मारिनर्स स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 98 रन बनाए। मारिनर्स स्पोर्ट्स क्लब की ओर से विकेट-कीपर बल्लेबाज शुभम ने 34 गेंदों पर 26 रनो की संघर्षपूर्ण पारी खेली, कप्तान आर्यन यादव ने 13, स्पर्श ने 14 रनों बनाए, इसके अतिरिक्त कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नही पहुंच सका ।आर्गेनिक फार यू की ओर से गेंदबाजी करते हुए समृद्ध यादव ने 16/3- अंश सिंह, विनेश सिंह तथा कार्तिकेय यादव ने एक एक विकेट लिया। लक्षय का पीछा करने उतरी आर्गेनिक फार यू की बल्लेबाजी मारिनर्स स्पोर्ट्स क्लब की आक्रामक गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरहां बिखर गयी, तथा निर्धारित 20- ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 57 रन ही बना सकी। आर्गेनिक फार यू की ओर से कप्तान विशेष सिंह ही केवल दोहरे अंक तक पहुंचें जिन्होंने 14 गेंदों पर चार चैंको की मदद से 20 रन बनाए, दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर प्रारंभिक बल्लेबाज सुरजीत सैकिया का 08 रन रहा।

अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिकने, तथा रन के लिये जूझते दिखे। मारिनर्स स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान आर्यन यादव ने चार ओवरों मे मात्र 6 रन देकर 3 विकेट झटके, रोनित कपूर ने 7/2 स्पर्श 8/1 देवित कपूर ने 14/1 विकेट लिया। प्लेयर आफ द फाइनल आर्यन यादव को चुना गया। फाइनल मैच मे विशिष्ट अतिथी के रूप मे पूर्व भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान रविकांत शुक्ला, तथा रणजी खिलाड़ी अंशुल कपूर आसिफ, नवीन, के,पी, जितेन्द्र सिंह, रजनीश सिन्हा, अंकुर श्रीवास्तव, जसमीत सिंह, रिजवान अहमद, डाक्टर आलोक संगम, अनस सिद्दीकी, अमित चिकारा, देवेन्द्र सिंह राठौर, सूधीर सिंह, आदी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढाया तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये। टूर्नामेंट का मैन आफ द सिरीज स्पर्श को चुना गया, बेस्ट बैट्समैन हर्षवर्धन पंत, बेस्ट बालर प्रणय गुप्ता, बेस्ट फिल्डर रोनित कपूर, बेस्ट विकेट कीपर शुभम, को चुना गया। इसके अतिरिक्त इमेजिंग प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के रूप मे चिराग चिकारा, सदफ खान, शाश्वत गुप्ता, आर्यन शुक्ला, रेहान, रनवीर आजाद को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। उक्त शानदार टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए दीपक त्रिपाठी एव उनकी टीम की सभी टीमों एव विशिष्ट अतिथियों ने दिल खोलकर प्रशंसा की ।

Check Also

पसंदीदा पर्यटन स्थल बताये और ईनाम पाये

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यरूोक्रेेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश में आम आदमी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *