Breaking News

लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव में दम मारो दम सुनकर, लोग हुये खुशी से बेदम

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी)ः प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव आयोजित किया गया, इस अवसर पर सुदूर राज्यों से आये हुये व्यापारियों ने स्टॉल लगाया तो वहीं खान पान के भी विविध प्रकार के व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाया। महोत्सव में सांस्कृतिक मंच से भोजपुरी, अवधी नृत्य एवं गायन भी जाने माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अवध महोत्सव 2024 के सांस्कृतिक मंच पर द्वितीय संध्या को ऐमन जावेद फारूकी एंड ग्रुप द्वारा बॉलीवुड सॉन्गस का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें कैरीओके पर भजन एवं गीतों से समा बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई जिसकी प्रस्तुति सार्थक, विक्रांत एवं राहुल द्वारा की गई। सुप्रसिद्ध गायिका ऐमन जावेद फारुकी ने सत्यम शिवम सुंदरम से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल गायिका ऐमन जावेद फारूकी ने दम मारो दम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से माहौल बेहद खुशनुमा होता रहा। अदिति वर्मा अक्सर इस दुनिया में, आकाश सिंह सूर्यवंशी आने से उसके आए बहार, अदिति ठाकुर लग जा गले, मोहम्मद मुजीब ने गिटार पर मैशअप प्रस्तुत किया। लोगों ने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। बेहतरीन गीतों से संगीत की शाम सजी रही। राहुल धीमन, सार्थक, विक्रांत आदि ने सभी को मोह लिया। ऐमन जावेद फारूकी और आकर्ष सिंह सूर्यवंशी ने पत्ता पत्ता बूटा बूटा से समा बांध दिया। देश को समर्पित करते हुए ऐमन जावेद फारूकी और ग्रुप ने हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए से लोगों को भावविभोर कर दिया। देशभक्ति भाव में खड़े होकर सभी अतिथि और सम्मिलित सभी लोगों ने देश को सलामी दी। आज महोत्सव 2024 में एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार यादव, इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा सहित पुलिस टीम ने संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवंम उपाध्यक्ष एन बी सिंह के साथ महोत्सव का भ्रमण किया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया तथा महोत्सव में आए सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Check Also

शिल्पकारों और उद्यमियों का हुआ सम्मान

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *