Breaking News

जिला सहकारी बैंक फैज़ाबाद का नाम बदला

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग के प्रस्ताव पर भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 मई, को जिला सहकारी बैंक लि0, फैजाबाद का नाम संशोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक लि0, अयोध्या के नाम से बैंकिंग लाईसेन्स जारी कर दिया है। परिणाम स्वरूप बैंक 31 मई 2024 से जिला सहकारी बैंक लि0, अयोध्या के नाम से परिचालित किया जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्व0 प्र0) श्री जे0पी0एस0 राठौर ने दी है। उन्होंने बताया कि उ0प्र सरकार द्वारा 23 नवम्बर, 2018 को विद्यमान जिला फैजाबाद का नाम जिला अयोध्या के रूप में परिवर्तित किया गया था।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि जिला सहकारी बैंक लि0, फैजाबाद की स्थापना 14 अगस्त 1906 को हुई थी। बैंक की स्थापना के 117 वर्ष के उपरान्त बैंक का नाम अयोध्या के रूप में संशोधित हुआ। जिला सहकारी बैंक लि0, अयोध्या का कार्यक्षेत्र जनपद अयोध्या एवं अम्बेडकरनगर में है। बैंक जनपद अयोध्या में 15 शाखाओं एवं जनपद अम्बेडकरनगर में 9 शाखाओं के माध्यम से दोनों जनपदों के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण अंचलों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक का मुख्यालय कोर्ट कम्पाउण्ड अयोध्या में स्थित है। जिला सहकारी बैंक लि0, अयोध्या वर्तमान में पूर्णतयाः कम्प्यूटरीकृत एवं सी0बी0एस0 प्लेटफार्म पर कार्य कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को आर0टी0जी0एस0/नेफ्ट एवं ए0टी0एम0 सहित अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। बैंक द्वारा कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से न्यूनतम ब्याज दर पर फसली ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

Check Also

सर्व ब्राह्मण महासभा का होली मिलन समारोह आयोजित

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः नव संवत्सर के शुभ अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *