Breaking News

सांसद नवनीत राणा ने दिखाया रौद्र रूप, जानिए क्या है पूरा मामला

Getting your Trinity Audio player ready...

अमरावती। संसद में सौम्य दिखने वाली अमरावती की सांसद नवनीत राणा का महाराष्ट्र के राजापेठ पुलिस स्टेशन में रौद्र रूप देखने को मिला है। लव जिहाद के एक मामले को लेकर वो पुलिस स्टेशन गईं थीं। पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बहस के दौरान नवनीत राणा ने उन पर उनके कॉल को रिकॉर्ड करने का भी आरोप लगाया। जब नवनीत राणा राजापेठ पुलिस स्टेशन में पहुंची तब वहां उनकी पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे और डीसीपी के साथ जोरदार बहस हो गई। राणा ने कहा कि यह एक लव जिहाद का मामला है। जिसमें एक विशेष धर्म के लडक़े ने लडक़ी को भगाया है। जब तक लडक़ी को सुरक्षित वापस नहीं लाया जाता तब तक वो पीछे हटने वाली नहीं हैं।
नवनीत राणा ने कहा, इस बात की भी खुलासा आखिर कैसे धर्म विशेष के युवक हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ बच्चों को जन्म देते हैं, फिर उन युवतियों को छोड़ देते हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया अगर दोषी युवक को पुलिस स्टेशन लाया गया है तो उसके परिजनों को क्यों नहीं बुलाया गया। अगर उन्हें बुलाते तो शायद अब तक लडक़ी का पता चल जाता।


पुलिस स्टेशन में नवनीत राणा ने कहा कि यहां एक महिला सांसद का फोन रिकॉर्ड किया जा रहा है। मैं यह जानना चाहती हूं कि यह काम किसके आदेश पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस स्टेशन में अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह को नहीं बुलाया जाता। तब तक वह पुलिस स्टेशन से जाने वाली नहीं हैं। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या एक दलित महिला होने की वजह से मेरे साथ यह सब कुछ किया जा रहा है?
बीजेपी प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने कहा कि अमरावती लव जिहाद का एक बहुत बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। बीते 8 दिनों में इस तरह के पांच मामले सामने आये हैं। बीती रात को भी 19 साल की हिंदू युवती लव जिहाद का शिकार हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक उस लडक़ी का पता नहीं चल पाया है। आरोपी अभी तक लडक़ी का कोई सुराग नहीं दे रहा है। ऐसी सूरत में पुलिस को किसी भी तरह से उस लडक़ी का पता लगाना चाहिए और उसे सुरक्षित, सही सलामत, उसके मां-बाप के हवाले करना चाहिए। साथ ही यह भी पता चलना चाहिए कि आखिर आरोपी लडक़ी का पता क्यों नहीं बता रहा है। क्या वह जीवित है या उसे मार दिया गया? अगर पुलिस इस मामले में संजीदगी नहीं दिखाती तो हमारे पास कानून हाथ में लेने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं बचता है।

Check Also

प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा मॉडल सिटी के रूप में ऊभरेगा अयोध्या- मंत्री एके शर्मा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी)ः उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *