|  Getting your Trinity Audio player ready... | 

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः पायनियर मोंटसरी इंटर कॉलेज की एल्डिको शाखा स्थित पूरन सिंह मेमोरियल ऑडिटोरियम में “संस्थापक दिवस “के अवसर पर विद्यालय की समस्त शाखाओं के यूपी, सीबीएसई एवं आई0एस0ई व आई0 सी0एस0ई0 बोर्ड के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गय। इस अवसर पर रोबोटिक्स एवं ए0आई0 लैब का उद्घाटन भी हुआ।
 कार्यक्रम में विधानसभा सदस्य डॉक्टर नीरज बोरा मुख्य अतिथि थे तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती बिंदु बोरा विशिष्ट अतिथि थी। वहीं जानकीपुरम की पार्षद श्रीमती निशा तिवारी ने अवसर पर उपस्थित होकर गरिमा बढ़ाई। सौरभ तिवारी सभासद प्रतिनिधि एवं हिमांशु अंबेडकर सभासद शारदा नगर भी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे। कक्षा दसवीं के यूपी बोर्ड टॉपर्स मोहम्मद मियां एवं आराध्या वर्मा सीबीएसई बोर्ड के सुब्रत शुक्ला तथा आईसीएसई बोर्ड के आद्रिका सिंह यादव एवं रितेश चंद्र यादव और कक्षा 12वीं के यूपी बोर्ड टॉपर्स तेजस मिश्रा, मोहम्मद जीशान वारसी, सीबीएसई बोर्ड की तन्वी मिश्रा तथा आईसीएसई बोर्ड की अनन्या कुमार श्रीवास्तव सभी को ₹11000/- का चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ में 90प्रतिषत से अधिक पानी वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में 500 से अधिक सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी बोर्ड के प्रत्येक विषय में सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान हुआ सभी मेधावियों को ट्रॉफी दी गई । मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज बोरा ने पायनियर स्कूल तथा समस्त शिक्षकों एवं प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में न केवल शिक्षा दी जा रही है बल्कि संपूर्ण विकास एवं संस्कार सीखने पर भी ध्यान दिया जाता है, श्रीमती बिंदु बोरा ने कहा कि विद्यालय में सब कुछ पूरी तरह से नियोजित एवं अनुशासित रूप से होना इसकी गुणवत्ता को बताता है, साथ ही मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह उनकी सफलता की प्रथम सीढ़ी है अभी तो उन्हें बहुत आगे जाना है। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर ब्रजेंद्र सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला सिंह ने अपने भाषण में सभी अतिथियों को अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
 Modern Bureaucracy
Modern Bureaucracy   
  
   
   
   
  