Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे किसी भी छात्र को रैगिंग का दंश न झेलना पड़े इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से एड़ी से चोटी का जोर लगाकर इसे पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में प्रयासरत है, इसी को लेकर विश्वविद्यालय में बीते दिनों एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुुरूवात मुख्य अतिथि समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अूनप कुमार भारती ने की। प्रो0 भारती ने इस बावत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र और छात्राओ को इस जागरूक भी किया।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार बीती 12 अगस्त को लखनऊ विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार, राष्ट्रीय सेवा योजना में एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलानुशासक कार्यालय के तत्वाधान में एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत 12 अगस्त से 18 अगस्त तक सभी विभागों एवं छात्रावासों में विविध प्रकार के कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम के प्रथम दिन उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत में ’मुख्य अतिथि के रूप में समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार भारती ने रैगिंग के विषय में बताते हुए रैगिंग के दुष्प्रभाव एवं सजा के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम के ’विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल प्रॉक्टर प्रो. मनोज शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार बदलते परिवेश में रैगिंग जैसी समस्या से निजात पाया जा सकता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रॉक्टर प्रो अमरेंद्र कुमार’ ने पीपीटी के माध्यम से रैगिंग संबंधित विभिन्न जानकारियां छात्रों संग साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार लखनऊ विश्वविद्यालय में रैगिंग पूर्णता निषेध है एवं किस प्रकार छात्र-छात्राएं रैगिंग संबंधित कोई भी समस्या कुलानुशासक कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं। विश्वविद्यालय के एंटी रैगिंग सेल के संगठनात्मक ढांचे की चर्चा करते हुए इसके उद्देश्य एवं लक्ष्य को छात्रों को विस्तार से बताया। प्रो. अमरेंद्र ने एंटी रैगिंग सेल की आगामी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य विश्वविद्यालय एवं छात्रावास परिसर को शत प्रतिशत रैगिंग निषेध परिसर बनाना है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रूपेश कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रॉक्टर डॉ. मोहिनी गौतम, डॉ अन्विता वर्मा व अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नंदिनी शुक्ला ने दिया।