Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय और मलेशिया की युनिवर्सिटी छात्रों को देगीं ज्वाइंट डिग्री

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय और लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज, कुआलालंमपुर, मलेशिया के प्रतिनिधि डा बी. अब्दुल रफीक के बीच आज लखनऊ विश्वविद्यालय में एक बैठक हुई। इस बैठक में आगामी कुछ सम्मेलनों की संयुक्त मेजबानी जैसे सहयोग पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य जैसे विभिन्न विषयों में दोहरी डिग्री की शुरुआत पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही, दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू के तहत अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई।

ज्ञात हो कि बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली में आयोजित हुये शिक्षा समागम 2023 के दौरान हस्ताक्षरित एमओयू के तहत, तौर-तरीकों और भविष्य कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा कर भविष्य के लिए रोड मैप तैयार की रणनीति तैयार की गयी थी। जिसमें शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आज विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों व संस्थानों के साथ 106 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन के अंतर्गत अनेक क्षेत्रों में नवाचार, अनुसंधान और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक तथा निजी दोनों तरह संस्थाओं के साथ साझेदारी को शामिल किया गया है, जिससे शिक्षा व औद्योगिक-अकादमिक संबंधों में सहयोग के एक नए युग का उदय होगा।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *