| Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को ईडी के निदेशक को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर निशाना साधा। अमित शाह ने टिप्पणी की थी कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक कौन है। इस पर सिब्बल ने पूछा कि फिर सरकार ने ईडी के प्रमुख संजय मिश्रा को तीसरा विस्तार क्यों दिया।
सिब्बल की टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख मिश्रा को दिए गए एक-एक साल के दो लगातार विस्तारों को अवैध ठहराए जाने के एक दिन बाद आई है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संजय मिश्रा को तीसरा कार्यकाल विस्तार देने का आदेश रद कर दिया था। साथ ही अदालत ने कार्यकाल विस्तार को अवैध बताया था।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ईडी निदेशक कौन है, यह महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि जो कोई भी इस पद पर आएगा, वह भ्रष्टाचार पर ध्यान देगा।
बता दें कि शीर्ष अदालत का आदेश केंद्र सरकार के लिए एक झटका के समान है। अदालत ने ईडी के निदेशक मिश्रा के विस्तारित कार्यकाल को अवैध ठहराया था।
Modern Bureaucracy