Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं ने कुलपति को बांधी राखी, समझा भारतीय त्यौहार रक्षाबंधन का महत्व

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। लखनऊ विश्वविद्यालय के निवेदिता महिला छात्रावास की अंतःवासी अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के साथ अनुसार रक्षाबंधन मनाया। कुलपति प्रो. राय का सदैव यह प्रयत्न रहा कि दूर विदेशों से आए छात्र – छात्राओं को विश्वविद्यालय एवं छात्रावास में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें हमारे देश में अपने घर जैसा ही अनुभव हो, जिससे वह बेहतर ढंग से अपनी शिक्षा यहां पूर्ण कर सकें ।
कुलपति ने छात्राओं को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उनकी सुरक्षा एवं खुशहाली का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के पारंपरिक आयोजन हमें एक दूसरे देश की संस्कृति को जानने और समझने का अवसर प्रदान करते हैं और भविष्य में ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय परिवार में होते रहने चाहिए। कुलपति ने सभी छात्राओं को राखी बांधने के बाद मिठाई व कुछ उपहार भी भेंट किये कुछ दिनों पूर्व छात्रावास में रुद्राभिषेक पूजन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं का भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से परिचय हुआ उन्होंने पूजन में सहभागिता करने की भी इच्छा जताई एवं पूजा में सहभागिता भी की। इसके उपरांत अंतरराष्ट्रीय छात्राओं ने रक्षाबंधन पर्व के बारे में जाना एवं उसे मनाने की इच्छा जाहिर की ।
अंतरराष्ट्रीय छात्राओं ने व्यक्त किया कि देश में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय हमारे संरक्षक हैं और हम उन्हें राखी बांधकर यह पर्व मनाना चाहते हैं । अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं ने कुलपति के लिए स्वयं ही राखी बनाई, समस्त कार्यक्रम की तैयारी छात्राओं ने स्वयं ही की एवं उन्होंने अपने-अपने देश के संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वयं द्वारा बनाई गई राखी इस राखी को कुलपति को एवं एक दूसरे को बांधकर रक्षाबंधन का पर्व खुशी से मनाया।
लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आए अंतरराष्ट्रीय छात्राओं के लिए आज का दिन बहुत ही सुखद रहा। भारतीय छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय छात्राओं के साथ पारस्परिक एवं सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने की पहल की जिसमें अंतरराष्ट्रीय छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। निवेदिता छात्रावास में विभिन्न देश जैसे
बोटस्वाना, चीन, तंजानिया, नाबीबिया, कजाकिस्तान, ताजीकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्री लंका आदि देशों से लगभग 90 छात्राएं रहती हैं जो की लखनऊ विश्वविद्यालय से विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्यनरत हैं। भारतीय छात्राओं ने राखी बनाने में विदेशी छात्राओं की सहायता की । भारतीय संस्कृति के इन विभिन्न त्योहारों एवं संस्कृतियों के बारे में जानकर विदेशी छात्राओं में उत्साह एवं खुशी का माहौल रहा। इस अवसर पर के प्रपोज्ड प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह ने सभी छात्रों को उन्हें राखी बांधने और इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद का एवं सभी छात्राओं की सुरक्षा व खुशहाली का सुनिश्चितता का आश्वासन दिया।

वहीं निवेदिता छात्रावास की अभिरक्षिका प्रो. संगीता साहू भी मौजूद रहीं, उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व छात्रावास में आयोजित रुद्राभिषेक पूजन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं का भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से परिचय हुआ, जिसमें उन्होंने पूजन में सहभागिता करने की इच्छा जताई एवं पूजा में सहभागिता भी की । अंतरराष्ट्रीय छात्राओं ने भारतीय परंपरा में रुचि दर्शाते हुए उन्होंने रक्षाबंधन पर्व के बारे में जाना एवं उसे मनाने की इच्छा जाहिर की । उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय छात्राओं के इस प्रकार परस्पर मिलजुलकर सौहार्दपूर्णता से रहने की सराहना करते हुए सभी छात्राओं को हॉस्टल में पारिवारिक परिवेश देने के भावना के प्रति छात्राओं को आश्वस्त कियाप् घर से दूर, दूसरे देश में आपसी सामंजस्य से एवं सौहार्द से रहने की विदेशी छात्राओं ने की भावना उन्हें भारत के सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का एक अवसर प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो पूनम टंडन एवं चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोवोस्ट डा.मोहिनी गौतम भी उपस्थित रहे।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *