Breaking News

जवानों को तनावमुक्त रखता है योग- पुलिस महानिरीक्षक

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः सीआरपीएफ लखनऊ के गोमती नगर स्थित मध्य सेक्टर मुख्यालय में 21 जून को हर्षोल्लास से 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सतपाल रावत, पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 6 बजे से किया गया तथा सतपाल रावत ने बताया कि फोर्स में हम सभी शारीरिक अभ्यास और पीटी तथा परेड करते हैं और इसके साथ ही निरंतर योग एवं प्राणायाम भी करते हैं। इससे फोर्स में जवानों को तनावमुक्त रहकर निरोगी बने रहने में सहायता मिलती है। फोर्स में योग को अपने नियमित किया-कलाप में शामिल करते हुए इसे अपना जीवन पद्धति बनाया गया है। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की विरासत है जोकि हमारे मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है और यह पूरी मानवता के लिए है। आज के इस कार्यक्रम में अधिकारियों एवं जवानों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इसे एक उत्सव के रूप में मनाया गया तथा विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास किया गया और यह निश्चय किया गया कि न केवल स्वंय बल्कि अपने परिवारजनों एवं मित्रों तथा समाज को योग से जोड़ेंगें तथा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम स्वंय तथा समाज के लिए योग को अपने जीवन में चरित्रार्थ करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सेक्टर के अधीन आने वाले यूनिटों एवं विभिन्न कार्यालयों में भी इसे उत्साहपूर्वक मनाने का दिशा-निर्देश दिया गया है तथा आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए बैनर एवं पोस्टरों तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी माध्यम बनाया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस आयोजन में ज्ञानेन्द्र कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक,एच० के० कनौजिया, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं सुनील कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक के साथ-साथ सभी राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य रैंक के जवानों ने भाग लिया।

Check Also

केन्द्रीय मंत्री ने मंडी में गेहूं क्रय केंद्र का किया दौरा, किसानों से की मुलाकात

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *