Breaking News

रिफ्रेशर कोर्स में इतिहासकारों ने अतीत की यादों से कराया रूबरू

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में लखनऊ विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केन्द्र द्वारा बीती 10 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक इतिहास की सभी शाखाओं में रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया। इस रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन एच०आर०डी०सी० के निदेशक प्रो० कमल कुमार और इतिहास के पाठ्यक्रम के लिए कार्यक्रम समन्वयक डॉ० मनीषा, वरिष्ठ प्रवक्ता मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। इस कोर्स में भारत के सभी राज्यों के 58 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

लविवि की मध्यकालीन इतिहास की प्रो. मनीषा

इस कोर्स में इतिहास जगत के प्रसिद्ध इतिहासकारों ने अपने व्याख्यानों द्वारा प्रतिभागियों को बहुमूल्य जानकारियाँ दी। इतिहास की सभी शाखाओं प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक, पाश्चात्य इतिहास और पुरातत्व के विशेषज्ञों ने उपयोगी व्याख्यान दिये जिसमें प्रो० के० के० थपलियाल, प्रो० एस० जेड० जाफरी, प्रो0 अरूप चक्रवर्ती, प्रो० शमा महमूद, प्रो० संतोष राय, प्रो० हेरम्ब चतुर्वेदी, प्रो० बी० डी० यादव, प्रो० रंजना मिश्रा प्रो० जे० एन० सिन्हा, प्रो० केशव मिश्रा आदि ने इतिहास लेखन, मुगलों के पतन के कारणों, पुरातात्विक साक्ष्यों द्वारा कालक्रम का निर्धारण, मूर्तिकला और चित्रकला द्वारा समकालीन सामाजिक आर्थिक स्थिति का निर्धारण गाँधी की प्रासंगिकता, 1857 के विद्रोह से सम्बन्धित विवादों, अवध के तालुकदारों, खुसरो बाग, इलाहाबाद से ताजमहल तक स्थापत्य की विशेषताओं, भारतीय कला की यात्रा आदि उपयोगी विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गये।

लविवि की मध्यकालीन इतिहास विभाग अध्यक्ष प्रो. समा महमूद

इन व्याख्यानों ने प्रतिभागियों को इतिहास की नई शाखाओं से अवगत कराया और इस क्षेत्र में शोध की नई संभावनाओं से परिचित कराया कोर्स के समापन सत्र में निदेशक एच० आर० डी० सी० प्रो० कमल कुमार और कोर्स समन्वयक डॉ० मनीषा ने प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा इस सत्र को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए एच० आर० डी० के तकनीकी स्टाफ को भी धन्यवाद दिया।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *