Breaking News

महिला यात्रियों का पर्स चुराने वाले चोर को जीआरपी पुलिस ने दबोचा

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। थाना जीआरपी चारबाग द्वारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनो में चढते-उतरते समय व भीड़भाड मे महिला यात्रियों का पर्स व मोबाइल की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को सर्कुलेटिंग एरिया मोटर साईकिल पार्किंग के पास से धर धबोचा है। पुलिस की पूछताछ में गिरप्तार अभियुक्त ने अपना नाम मेराज अहम निवासी डीहा थाना फकरपुर जनपद बहराइच बताया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 02 एंड्राइड मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया कि करीब 06 माह पहले ट्रेन न0 15903 कोच एस-4 से यात्रा के दौरान वादी की मां का काले रंग का पर्स चोरी हो गया था। जिसमें ज्वैलरी, 3500 रु0 नगद व 03 मोबाइल सैमसंग, जियो, कार्बन कम्पनी के मोबाइल चोरी हो गया था। वहीं करीब 03 माह पहले ट्रेन नं. 12553 वैशाली एक्स0 सहरसा से आनन्द विहार की यात्रा के दौरान वादशाहनगर स्टेशन पर वादी की पत्नी का लेडिज पर्स चोरी हो गया था, जिसमें मोवाइल सैमसंग 15000 रू0 नकद चाभी तथा आईडी थी।

Check Also

सीतापुर से आये बच्चों और शिक्षकों ने जाना फोरेंसिक विज्ञान का महत्व

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *