Breaking News

बिहार में रेलवे स्टेशन से 21 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

पटना। बिहार पटना से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक अखिल भारतीय ऑपरेशन में ऑपरेशन ईस्टर्न गेटवे (डीआरआई) ने नेपाल सीमा पर सक्रिय सूडानी नागरिकों के सोने की तस्करी करने वाले सिंडिकेट का खुलासा किया है। बता दें कि डीआरआई ने पटना, पुणे और मुंबई में अलग-अलग इंटरसेप्शन में कुल 101.7 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 51 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जब्त सोना ज्यादातर पेस्ट के रूप में, भारत-नेपाल सीमा से पटना लाया जा रहा था और फिर ट्रेन या हवाई मार्ग से देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ मुंबई में बड़े पैमाने पर पहुंचाया जा रहा था।
आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना स्टेशन पर मिली विशेष सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने 2 सूडानी के पास से 40 पैकेट में से 37.126 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया। वहीं, पटना से मुंबई की यात्रा कर रहे दो सूडानी नागरिकों को मुंबई रेलवे स्टेशन पर अचानक रोका गया फिर जांच के दौरान उनके पास से भी 40 पैकेटों में 38.76 किलोग्राम वजनी सोने का पेस्ट जब्त किया गया, जबकि दो सूडानी महिला नागरिकों के दूसरे सेट को पुणे में बस के माध्यम से हैदराबाद से मुंबई जाते समय उनको पकड़ा गया और मिश्रित रूप में 5।615 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया गया
दरअसल सुडानी स्थानीय हैंडलर की मदद से बिहार-नेपाल सीमा के जरिए सोने की तस्करी कर रहा है। सोना तस्कर अपने काम करने के तरीके में लगातार बदलाव कर रहे हैं। डीआरआई के सूत्रों का कहना है कि सूडानी नागरिक के पास विशेष रूप से बनाई गई स्लीवलेस जैकेट थी, जिसमें कई जेबें थीं और उसने इसे शर्ट के ऊपर नहीं, बल्कि नीचे पहना था। दरअसल डीआरआई ने पहले भारत में विदेशी मूल के सोने की तस्करी के नए तौर-तरीकों का पता लगाया है, जैसे कि देश के उत्तर पूर्वी हिस्से से या तो रसद कंपनी के कूरियर मार्ग से या वाहनों में या बस, ट्रेन, उड़ान से तस्करी, लेकिन अब उन्होंने अपना तारिका बदल लिया है।

Check Also

आरपीएफ के हत्थे चढ़ी दो महिला तस्कर, 11 किलो चरस बरामद

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चन्द्रमोहन मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *