Getting your Trinity Audio player ready... |
पीजीआई अस्पताल में मनाया गया राष्ट्रीय नवजात सप्ताह
शिशुओं के माता पिता ने साझा किये अनुभव
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राजधानी के पीजीआई अस्पताल के नियोनेटोलॉजी विभाग ने बीते दिनों राष्ट्रीय नवजात सप्ताह और विश्व प्रीमैच्योरिटी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समय से पहले जन्मे बच्चे से जुड़ी चुनौतियों और देखभाल पर विशेष ध्यान देने के साथ नवजात स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक पीजीआई प्रोफेसर वी.के. पालीवाल, नियोनेटोलॉजी विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. कीर्ति नारंजे, बायोस्टैटिस्टिक्स व स्वास्थ्य सूचना विज्ञान विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. प्रभाकर मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय नवजात सप्ताह और विश्व प्रीमैच्योरिटी दिवस के इस संयुक्त आयोजन में नवजात के स्वास्थ्य की देखभाल और प्रीमेच्योरिटी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नियोनेटोलॉजी विभाग के एचओडी डा. कीर्ति नारंजे ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि नवजात की देखभाल करने के लिए माता पिता को काफी एतिहात बरतने की आवष्यकता होती है, छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है। कार्यक्रम में डॉ. आकांक्षा ने सामान्य नवजात शिशुओं के देखभाल के बारे में विस्तृत चर्चा की, जिसमें उन्होंने भोजन, स्वच्छता, बीमारी के शुरुआती चेतावनी संकेत और समय से पहले जन्मे शिशुओं की विशिष्ट ज़रूरतों जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे मंे बताया। कार्यक्रम मंे कुछ माता-पिता ने अपनी भावनात्मक यादों को मंच पर साझा किया, जिसमें उन्होंने समय से पहले बच्चे के जन्म की चुनौतियों को याद किया। अपने बीते समय का याद कर बच्चों के माता पिता ने नवजातों की गहन देखभाल और सहायता के लिए नियोनेटोलॉजी के चिकित्सको और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन के बाद केक काटा गया और वहां उपस्थित परिवारों को उपहार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर रेजिडेंट्स डॉ. दिशा और डॉ. साक्षी द्वारा किया गया, संकाय सदस्यों डॉ. अनीता सिंह, डॉ. सुशील कुमार और डॉ. अभिषेक पॉल के साथ-साथ रेजिडेंट्स व कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल योगदान दिया।