Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। लखनऊ विश्वविद्यालय के चंद्रशेखर आजाद महिला छात्रावास में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता राय ने श्री कृष्ण की आरती करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति रस में सराबोर छात्राओं ने मनमोहक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया। वहीं छात्रावास की अभिरक्षिका डॉक्टर अलका मिश्रा, सहायक अभिरक्षिका डॉ अमिता सोनकर तथा श्रीमती कुमकुम सिंह ने छात्राओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्रावास की सभी छात्राओं ने पूरे उमंग और जोश के साथ जन्माष्टमी के पर्व को मनाया। कार्यक्रम में अंजली सिंह ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। उर्वशी , अर्पिता तथा प्रिया ने मोहक भक्ति गीत गया जबकि उर्वशी ने एकल गायन भी किया। अन्य छात्रावासों के अभिरक्षक तथा सहायक अभीरक्षक, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर संगीता साहू, प्रोफेसर ओ पी शुक्ला और डॉक्टर मनीषा शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।