Breaking News

सीएलटीसी प्रयागराज के खिलाफ निदेशक सूडा ने दिए एफआईआर के आदेश, कूटरचित तरीके से पोर्टल पर अपलोड किया था डाटा

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल पर सीएलटीसी प्रयागराज श्री अविनाश मिश्रा द्वारा कूटरचित तरीके से फर्जी डीपीआर अपलोड करने पर सचिव, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग/निदेशक सूडा, डॉ. अनिल कुमार ने तत्काल प्रभाव से सीएलटीसी प्रयागराज की आबद्धता समाप्त करने व प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।


प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत ऑनलाइन मोड में ही समस्त कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद प्रयागराज से प्राप्त होने वाले आवेदनों के सापेक्ष सीएलटीसी प्रयागराज अविनाश मिश्रा द्वारा पोर्टल पर 1177 आवेदकों के डीपीआर अपलोड किए गए। जांच के उपरान्त यह पाया गया कि 1062 आवेदकों के डीपीआर कूटरचित तरीके से पोर्टल पर अपलोड किए गए थे। जांच में यह भी पाया गया कि अविनाश मिश्रा द्वारा जिन प्रमाण पत्रों को पोर्टल पर अपलोड किया गया, उन्हें संबंधित तहसील द्वारा जारी नहीं किया गया था।
विभागीय जांच में सीएलटीसी प्रयागराज के द्वारा किए कृत्य के सामने आने के बाद सचिव, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग/निदेशक सूडा ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत कार्यरत सीएलटीसी प्रयागराज श्री अविनाश मिश्रा के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उनकी आबद्धता सामप्त करने व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश परियोजना अधिकारी, डूडा, जनपद प्रयागराज को दिए हैं।

Check Also

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह शासन की मंशा की शुचिता और पारदर्शिता का उदाहरण-सीएम

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *